महंगे होटलों में जाकर खाना खाना कुछ लोगों का शौक होता है लेकिन कुछ लोग होटल में खाना खाने के बाद पैसे बचाने की तमाम तरकीब अपनाते हैं। अब एक महिला की कहानी सामने आई है, जिसमें खाना खाने के बाद बिल ना भरना पड़े। इसके लिए अजीब तरकीब अपनाई। हालांकि उसकी करामात सीसीटीवी में कैद हो गई।

घटना ब्रिटेन में हुई है। एक रेस्तरां में खाना खाने पहुंची महिला ने रेस्टोरेंट को बदनाम करने का प्लान बनाया। महिला रेस्टोरेंट को बदनाम करने की धमकी देकर फ्री में खाना खाने की कोशिश कर रही थी। हालांकि रेस्टोरेंट मालिक ने महिला के इस प्रयास को विफल कर दिया क्योंकि महिला की चालाकी सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

रेस्टोरेंट में एक महिला ग्राहक द्वारा भोजन में बाल लगाकर उसके व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह नि:शुल्क कहना चाहती थी, इसलिए उसने इंग्लैंड के एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट ब्लैकबर्न, ऑब्जर्वेटरी में इस घटना को अंजाम दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके खाने में बाल है।

रेस्टोरेंट मालिक ने जब सीसीटीवी फूटेज की जांच की तो पता चला कि कोई भी लापरवाही नहीं बरती गई है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला अपने साथी से बातचीत करते हुए खाने में अपने ही बाल तोड़कर मिला रही है। रेस्टोरेंट मालिक ने कहा कि अगर हमारे पास यह सीसीटीवी फुटेज ना होता तो हमारे रेस्टोरेंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचता।

इतना ही नहीं, रेस्टोरेंट मैनेजर ने कहा कि “वहां ऐसे लोग हैं जो 15.88 डॉलर के भोजन के लिए व्यवसाय की प्रतिष्ठा और कर्मचारियों की नौकरियों को खतरे में डालने को तैयार हैं।” हम फाइव स्टार रेटिंग वाले रेस्टोरेंट हैं और हम सभी खाद्य सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हैं। लोग वाकई उस जगह खाना नहीं खाना चाहते जहां खाने में बाल मिलते हैं। हालांकि अब हमने महिला की चाल का पर्दाफाश कर दिया है।