अगर आपको किसी अंजान नंबर से फोन आए और फोन करने वाला शख्स आप से पूछे- क्या रेट है तुम्हारा?, मैं तुमसे कब मिल सकता हूं? क्या मैं कमरा बुक कर दूं? इत्यादि। तो आप हैरान रह जाएंगे। केरल की रहने वाली एक महिला को कुछ ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा। जब हाल ही में कुछ अंजान कॉल्स उन्हें आई और फोन करने वाले ने उनसे कुछ इसी तरह के सवाल किए। इस सबसे परेशान होकर उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद से लगातार कई नंबरों से फोन आने लगे। दुखी होकर उन्होंने फोन बंद दिया तो मैसेज आने लगे। उस समय श्रीलक्ष्‍मी बहुत हैरान हो गई, उन्हें कुछ देर के लिए समझ नहीं आया कि वो क्या करें। लेकिन बैठकर रोने से अच्छा उन्होंने एक्‍शन लेने का फैसला किया।

केरल में एक एजुकेशनल कंसल्‍टेंसी फर्म की सीईओ और मोटिवेशनल स्‍पीकर श्रीलक्ष्‍मी सतीश ने इस घटना के बारे में हाल ही में अपने फेसबुक पोस्ट में बताया। उन्होंने लगातार आ रहे फोन्स में से नंबर पर कॉल बैक किया और उसे अपनी सोशल प्रोफाइल के बारे में बताया। अपनी गलती का एहसास होने के बाद वह शख्स उनसे दया की भीख मांगने लगा और उसने श्रीलक्ष्मी को बताया कि उसे कैसे उनका नंबर लिखा। उस शख्‍स ने व्‍हाट्सऐप ग्रुप की उस बातचीत का स्‍क्रीनशॉट भेजा जहां एक आदमी ने श्रीलक्ष्‍मी को ‘सुपर आइटम’ बताकर नंबर पोस्‍ट किया था। महिला ने उस शख्स को पहचान लिया। वह शख्स उनका सम्मान करने का मुखौटा पहने हुए थे और जब भी उनका सामना होता था वो उन्हें दीदी कहकर बुलाता था। वह शख्स नेशनल पार्टी के यूथ विंग का रीजनल सेक्रेटरी था, लक्ष्मी ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया।

जब इस बात की जानकारी पार्टी वर्कर्स को लगी तो वह श्रीलक्ष्मी से शिकायत न करने की अपील करने लगे। जिस पर उन्होंने आरोपी शख्स को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की और पार्टी मीटिंग के मिनट्स की मांग की, जिसमें उसको निकालने का फैसला लिया जा सके। लेकिन उनकी इस बात को नहीं माना गया, जिसके बाद उन्होंने शिकायत करने का फैसला किया। लेकिन उसी समय उस शख्स के पिता श्रीलक्ष्मी से मिलने पहुंचे और उनसे बेटे को छोड़ देने की बात कही। श्रीलक्ष्‍मी ने एक वैकल्‍पिक तरीका सोचा। श्रीलक्ष्‍मी ने उस बुजुर्ग से कहा कि आपके बेटे से कहें कि वह किसी भी चैरेटी संस्‍था में 25 हजार रुपए दान करें और सबूत के तौर पर बिल दे। उस शख्‍स ने ऐसा ही किया। श्रीलक्ष्मी ने इस चैरिटी का बिल भी शेयर किया है।

फेसबुक पर उनका यह पोस्ट वायरल हो गया है। 28 दिसंबर को डाले गए इस पोस्ट को अब तक सात हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं 2400 से ज्यादा यूजर्स ने उनकी पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट पर दो हजार के करीब कमेंट्स किए गए हैं।