एक रेस्टोरेंट में सलाद खाने पहुंची महिला का मन उस वक्त खराब हो गया, जब उसे सलाद में इंसान की कटी हुई ऊंगली मिली। इस घटना के बाद रेस्टोरेंट बुरी तरह फंस गया है। घटना अमेरिकी रेस्टोरेंट चेन चॉप्ट में हुई है। महिला आने कटी हुई ऊंगली को चबाने लगी थी तब उसे एहसास हुआ कि जो वह खा रही है, सामान्य नहीं है।

कनेक्टिकट की रहने वाली महिला 7 अप्रैल, 2023 को चॉप्ट के माउंट किस्को स्थान पर पहुंची थी, जहां उसने खाने के लिए सलाद का ऑर्डर दिया। खबर के अनुसार, सलाद खाते समय उसे एहसास हुआ कि “वह एक मानव ऊंगली के एक हिस्से को चबा रही थी जिसे सलाद में मिलाया गया था और इसका एक हिस्सा बना दिया गया था।”

जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त सलाद काटा जा रहा था, तभी एक कर्मचारी की ऊंगली कट गई थी। कमर्चारी को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन कटी हुई ऊंगली को सलाद में से निकाला नहीं गया और मिक्स कर दिया गया। इसके बाद ग्राहकों को खाने के लिए परोस दिया गया।

महिला ने रेस्टोरेंट के मालिक पर केस दर्ज कर दिया है। अपने मुकदमे में महिला ने कहा कि सलाद खाने के बाद उन्हें सदमा, घबराहट के दौरे और माइग्रेन, चक्कर आना और गर्दन और कंधे में दर्द जैसी स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ा। मुकदमा दायर कर महिला ने अपने लिए मुआवजे की मांग की है।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेस्तरां श्रृंखला पर पहले ही 900 डॉलर का जुर्माना लगाया जा चुका है। हालांकि चॉप्ट द्वारा भी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया गया है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब यह रेस्टोरेंट विवादों में आया हो, इससे पहले भी साल 2014 में खाद्य पदार्थ में मरा हुआ चूहा मिलने पर विवाद हुआ था।