Funny Viral Video: इंटरनेट पर आएदिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हे देखकर हंसी छूट जाती है। सोशल मीडिया के दौर में कई लोग ऐसे हैं जो रील बनाने के चक्कर में उल्टी-सीधी हरकतें करते हैं। इस वजह से कई बार वो मुसीबत में भी पड़ जाते हैं। फिर भी वो वीडियो पोस्ट कर देते हैं, जिन्हें देखकर इंटरनेट की पब्लिक अपनी हंसी नहीं रोक पाती है।
महिला छपाक से पानी में गिरी
ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला जो रील बना रही थी वो गंदे पानी से भरे गड्ढे में गिरती दिख रही है। महिला को छपाक से पानी में गिरते देख यूजर्स लोटपोट हो गए हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन को उन्होंने मजेदार कमेंट से भर दिया है।
यह भी पढ़ें – खड़ी रह गई दुल्हन, ससुर का हाथ थामे स्टेज पर चढ़ गया दूल्हा और फिर जो हुआ…, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी
वीडियो जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rkrick02 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि साड़ी पहनी एक महिला पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग जो संभवतः एक छोर पर है के साथ वीडियो बना रही है। हालांकि, उसका पैर फिसल जाता है और वो लुड़क-कर गंदे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरती है। ये देख वहां मौजूद अन्य लोग हंसने लगते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो को 80 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है।
यह भी पढ़ें – दुल्हन में आ गई ‘मंजुलिका’ की आत्मा, स्टेज पर ही बाल खोलकर घुमाने लगी सिर, भूतिया हंसी देख दूल्हे का सूखा गला, Viral Video
एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा, “महादेव ने धक्का दे दिया, कहा पहले तू नहा कर आ।” दूसरे यूजर ने कहा, “इसलिए ही कहा जाता है कि भगवान को नहा धोकर छुआ करें।” तीसरे यूजर ने कहा, “भगवान जी ने गिरा दिया। और बनाओ वीडियो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भगवान के घर अब देर भी नहीं और ना ही अंधेर है। तुरंत सजा मिलती है।”