Karwa Chauth Funny Video: सुहागनों के लिए अहम त्योहारों में से एक करवाचौथ है। इस त्योहार में सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। फिर शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति की शक्ल चलनी से देखकर व्रत खोलती हैं। इस बार ये त्योहार 20 अक्टूबर यानी कल मनाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर भी करवा चौथ से जुड़े कई वीडियो दिख रहे हैं। करवा चौथ में तैयार कैसे हों, साड़ी कैसे पहने, थाली कैसे सजाए, इससे संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के टाइमलाइन पर आ रहे हैं। हालांकि, इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों का सिर पकड़ लेना लाजमी है।

महिला ने कुछ यूं की चांद की पूजा

वीडियो में एक महिला स्टंटबाजी करते हुए चांद का दर्शन करते दिख रही है। वीडियो में दिखता है कि लाल रंग की ड्रेस में महिला फ्लिप करके आती है। उसका पति जो एक ऊंचाई पर खड़ा है उसका पैर पकड़ता है और फिर वो उसी पोजिशन में चलनी से चांद को देखती है।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शालू जिमनास्ट नाम के हैंडल से शेयर किया गया। वीडियो शेयर करते हुए ये लिखा गया है कि मेरा अनोखा करवाचौथ। अब करो कॉपी, तुम लोगों को देती हूं चैलेंज। वीडियो पर यूजर्स का मिला जुला रिएक्शन आया है। कुछ ने महिला पर त्योहार का मजाक बनाने के लिए गुस्सा जाहिर किया है। जबकि कई लोगों ने मजेदार कॉमेंट किया है।

यूजर्स ने क्या कुछ लिखा पढ़िए

एक यूजर ने लिखा, “ये सब देखने के लिए मैने कल ही कंट्रोल के चावल बेच के रिचार्ज करवाया था।” दूसरे ने लिखा, “इन्ही हरकतों के वजह से एक दिन ये व्रत विलुप्त हो जायेगा।” तीसरे ने लिखा, “हे भगवान, करवा चौथ कब आएगा, कितनी देर है। तब तक यह लोग उथर-पुथल मचा देंगे। इन लोगों को कोई रोको रे भाई।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ” इनकी आईडी ही ब्लॉक कर देनी चाहिए, जो त्योहार का मजाक उड़ाते हैं। फिर स्टंट करते रहना, अपने घर, मोहल्ले और नुक्कड़ पर स्टंट करते फिरना।”