Funny Viral Video: पर्व त्योहार के अवसर पर लोग खूब जश्न मनाते हैं। वो नाचते हैं, गाते हैं, साथ ही हर वो चीज करते हैं जिससे उनके दिल को खुशी मिलती है। लोगों के जश्न का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल होता है, जिसे यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इनदिनों भी त्योहार के दौरान एक महिला के जबरदस्त डांस का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।
गिरने पर भी डांस करना बंद नहीं करती महिला
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक महिला दिल खोलकर डांस कर रही है। महिला जिसने साड़ी पहनी हुई है वो पॉपुलर पॉप सॉन्ग रंगीलो मारहो ढोलना गाने पर डांस करती दिखाई पड़ रही है। डांस के दौरान महिला गिर भी जाती है, फिर रुकने के बजाय वो दोबारा खड़ी होती है और खूब ठुमके लगाती है।
वीडियो में दिखाया गया है कि महिला गणपति की मूर्ति के आगे पूरी खुशी से डांस कर रही है। अन्य लोग उसे बैठकर देख रहे हैं। जबकि कुछ उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। इस डांस के वीडियो ने यूजर्स को खुश कर दिया है, उन्होंने महिला के डांस और उसके जज्बे दोनों की तारीफ की है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को डेढ़ लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स स्पष्ट रूप से प्रभावित होते हुए प्रतिक्रिया दी है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए यूजर ने कहा, “अरे ध्यान से देखो वह अपने मन से खुश होकर नाच रही है, उसको खुशी मिल रही है।” दूसरे यूजर ने कहा, ”हम लोग इतनी टेंशन में रहते हैं और ये गरीब होकर भी कितना खुश रहते हैं। इनसे कुछ सीखना चाहिए। जिंदगी में कुछ नहीं है।” तीसरे यूजर ने कहा, “मुझे तो डांस बहुत अच्छा लगा आंटी जी का। शहरों में ही नहीं, गांवों में भी डांसर अच्छे होते हैं। मन खुश हो गया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मन झूम उठा एक औरत का, न जाने कहां से इतने गम में खुशियों की बूंदे मन पर पड़ गईं।”