चीन में एक महिला ने 6 साल की बच्ची को सिर्फ इसलिए बाइक से कुचल डाला क्योंकि बच्ची ने महिला के साथ लंच करने से इनकार कर दिया था। बच्ची को रौंदने वाला वीडियो कैमरे में कैद हो गया। यह घटना दक्षिणी चीन के गुआंदोंग राज्य के यांगझिझियांग शहर की है, जहां 2 जनवरी को एक महिला बच्ची पर बाइक चढ़ाती नजर आ रही है। है। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि 6-7 साल की एक बच्ची पीड़ित बच्ची का पैर पकड़कर खींच रही है और आरोपी महिला उसके पैर पर मोटर बाइक चढ़ा रही है।
पीड़ित बच्ची का नाम यी है जबकि जो महिला उस पर बाइक चढ़ा रही है उसका नाम चिन है। पीड़ित बच्ची को इंटरनल इंज्यूरी आई है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। आरोपी महिला पीड़ित बच्ची के दादा की गर्लफ्रेन्ड है। 41 सेकेंड के इस सीसीटीवी वीडियो को अगले ही दिन इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया जिसे अब तक करीब 4.5 लाख लोगों ने देखा है।
वीडियो के शुरुआत में ही दिख रहा है कि यी पर चिन बाइक चढ़ा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने के बाद पुलिस हरकत में आई। यांगझिझियांग पुलिस ने एक बयान में कहा है कि आरोपी महिला का नाम चिन है जिसकी उम्र 29 साल है। वह पीड़ित बच्ची यी के 50 वर्षीय दादा की गर्लफ्रेन्ड है और साल 2014 से ही उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। बच्ची का पैर खींचने वाली बच्ची चिन की बेटी है जो यी की हमउम्र है।
पुलिस ने बताया कि जब यी के दादा और पिता शहर से बाहर काम के सिलसिले में जाते थे तब यही महिला उसकी देखभाल करती थी। आरोपी महिला ने पुलिस से कहा है कि उसने जानबूझकर यी के पैरों पर गाड़ी नहीं चढ़ाई नहीं बल्कि दुर्घटनावश ऐसा हो गया। पुलिस ने चिन को गिरफ्तार कर लिया है। उधर यी फिलहाल अपने दादा के पास है और उसका इलाज जारी है।
संबंधित वीडियो देखें:

