एक साइकिल अधिकतम कितनी स्पीड पर दौड़ सकती है? आपका जवाब होगा कि ये चलाने वाले की क्षमता पर निर्भर करता है! लेकिन यदि हम कहें कि एक महिला ने करीब 300 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से साइकिल चलायी तो आपका चौंकना लाजमी है। लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है। दरअसल मशहूर एथलीट ‘डेनिस मूलर कोर्नेक’ ने यह कारनामा किया है। हाल ही में अमेरिका के ऊटाह प्रांत के मशहूर ‘बोनविले साल्ट फ्लैट’ के मैदानों में आयोजित हुए प्रोजेक्ट स्पीड इवेंट के दौरान डेनिस मूलर कोर्नेक ने 294 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से साइकिल चलाकर सबसे तेज साइकिल चलाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। डेनिस ने डच साइकिलिस्ट फ्रेड रोमपेलबर्ग का रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि फ्रेड रोमपेलबर्ग ने 267 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से साइकिल चलायी थी, जो कि एक बोइंग विमान 757 की टेक ऑफ स्पीड के बराबर है।

बता दें कि डेनिस मूलर की साइकिल कोई आम साइकिल नहीं है, बल्कि यह 7 फीट लंबी, कार्बन फाइबर फ्रेम से लैस, 17 इंच के मोटरसाइकिल टायरों वाली साइकिल है। वायर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साइकिल में कस्टमाइज्ड सस्पेंशन लगे थे, जो कि मैदान की ऊबड़-खाबड़ जमीन से बचाव के लिए थे। साथ ही इस साइकिल का डुअल ड्राइवट्रेन आम रेसिंग बाइक से पांच गुना ज्यादा बड़ा था। यही वजह थी कि यह साइकिल इतनी स्पीड पर भी बेहतर काम कर सकी। एक पावरफुल इंजन से यह साइकिल बंधी हुई थी और बड़ी ही सावधानी से डेनिस मूलर इतनी स्पीड पर भी साइकिल के पैडल मार रहीं थी।

294 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से साइकिल चलाने के बाद बीबीसी से बात करते हुए डेनिस ने कहा कि वह बेहद ही रोमांचक राइड थी। लेकिन इतने सालों के समर्पण के बाद 189 मील प्रतिघंटे (294 किलोमीटर प्रतिघंटे) की रफ्तार से साइकिल चलाकर दुनिया की सबसे तेज साइकिल राइडर बनने की खुशी कमाल की है। डेनिस ने बताया कि हमारा लक्ष्य 175 मील प्रतिघंटे की रफ्तार तक पहुंचने का ही था। उल्लेखनीय है कि डेनिस इससे पहले कमाल की एथलीट रही हैं और उनके नाम पर 13 राष्ट्रीय चैंपियनशिप खिताब, 2 विश्व चैंपियनशिप में पोडियम पोजिशन हैं और वह माउंटेन बाइक रेसिंग में भी अपना दबदबा बना चुकी हैं। हालांकि फिलहाल वह इस सबसे रिटायरमेंट ले चुकी हैं।