सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छात्र अपनी टीचर को प्रपोज कर रहा है। जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग नाराजगी जता रहे हैं।
वायरल वीडियो के अनुसार, ऑनलाइन क्लास में एक लड़का अपनी टीचर से पूछा कि आपकी शादी हो गई। इस पर टीचर जवाब देती हैं कि नहीं हुई। इसके बाद वह फौरन ‘आई लव यू’ बोल देता है। इसके बाद टीचर उसे समझाने की कोशिश करती हैं कि आप सभी बच्चे मुझे प्यारे हैं, मैं आप सभी से प्यार करती हूं।
क्या आप मुझसे शादी करेंगी?
छात्र इसके बाद भी नहीं रुकता है और टीचर से पूछता है कि क्या आप मुझसे शादी करेंगी। टीचर पहले खुद को कंट्रोल करती है इसके बाद भी छात्र नहीं रुकता है। वह कहता है कि मैम क्या आप मुझसे शादी करेंगी। इसके बाद टीचर गुस्से से तमतमा जाती हैं और उसे म्यूट कर देती हैं। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। छात्र मैरिटल स्टेटस पूछने से शुरुआत करता है और शाद के लिए प्रपोज कर देता है।
हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजन्स गुस्से से भर गए हैं। कुछ की सेकेंड के इस वीडियो ने टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को तार-तार कर दिया है। पहले तो छात्र टीचर से पूछता है कि मैम क्या आपकी शादी हो गई है? टीचर को लगता है कि छात्र ऐसे ही पूछ रहा होगा, वह कहती हैं नहीं। यह सुनते ही लड़का तपाक से बोल पड़ता है कि अगर नहीं हुई तो आई लव यू। उसकी बात सुन टीचर हैरान रह जाती हैं।
हालांकि टीचर सिचुएशन को संभालने की कोशिश करती हैं। हालांकि लड़का नहीं रुकता है और बोल पड़ता है कि क्या आप मुझसे शादी करोगी। इस पर टीचर के सब्र का बांध टूट जाता है और वे छात्र को म्यूट कर देती हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर कह रहे हैं कि छात्र बेहद फूहड़ हरकत की है। यह बेशर्मी की हद है। कुछ लोगों का कहना है कि छात्र को स्कूल से निकाल देना चाहिए। इस वीडियो को @tv1indialive इंस्टा हैंडल पर शेयर किया गया है। लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा है। लोगों का कहना है कि यह बेहद फनी नहीं है। अन्य यूजर ने कहा है कि जिस तरीके से टीचर ने सिचुएशन को हैंडल किया है वह लाजवाब है। ऐसी बातों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। कई लोगों का कहना है कि ऐसे छात्र को स्कूल से रेस्टीकेट कर देना चाहिए।
नोट- टीचर की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए इस वीडियो को हम आपके साथ शेयर नहीं कर सकते।