भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल पूरे हो चुके हैं। गुरुवार (21 सितंबर) को इसी क्रम में उनका नया अवतार सामने आया। सोशल मीडिया पर अपने नए लुक का पोस्टर उन्होंने खुद ही जारी किया। वह बोले कि 10 सालों बाद वह एक और डेब्यू करेंगे। तस्वीर के फ्रेम के बीचो-बीच वह खड़े थे, जबकि उनके पीछे कुछ गाड़ियां और विस्फोट होने जैसा सीन नजर आ रहा था। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। फैंस से लेकर आम लोग इसके आधार पर कह रहे थे कि यह क्रिकेटर की आगामी फिल्म या डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर है।
कोहली ने पोस्टर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, “10 साल बाद एक और डेब्यू। इंतजार नहीं कर सकता हूं!” उन्होंने इसके अलावा TrailerTheMovie का हैशटैग भी दिया।”
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह कोहली की फिल्म का पोस्टर है। फिल्म का नाम ट्रेलर है, जिसमें रॉन्ग प्रोडक्शंस ने पैसे लगाए हैं। ‘ट्रेलर’ के पोस्टर में इसके 28 सितंबर को रिलीज होने की जानकारी दी गई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि रिलीज डेट पर ट्रेलर लॉन्च होगा या फिर पूरी फिल्म-डॉक्यूमेंट्री जारी होगी।
उधर, कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि यह कोहली की क्लोदिंग लाइन रॉगन के प्रोडक्ट लॉन्च का ट्रेलर है, जिसके विज्ञापनों में वह खुद ही नजर आएंगे। विराट के ताजा ट्वीट ने इसी के साथ फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि वे विराट के इस नए रूप को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कोहली खासा सक्रिय रहते हैं। यही कारण है कि वह और पत्नी अनुष्का शर्मा को फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम सरीखे प्लैटफॉर्म्स पर काफी पॉपुलर सेबेल्स माना जाता है। कोहली को एशिया कप टूर्नामेंट से रेस्ट दिया गया है, क्योंकि इंग्लैंड के व्यस्त टूर पर उन्हें पीठदर्द की शिकायत आई थी।