सब्जी लेना भी एक कला है, किसी गृहिणी से पूछिए पूरा ज्ञान एक बार में मिल जाएगा। घर में हम सभी खाना तो खाते हैं, अलग-अलग सब्जियों के चटकारे भी लेते हैं, लेकिन जरा उसी प्रक्रिया पर गौर नहीं फरमाते। घर से निकलर सब्जी मंडी तक जाना, फिर सब्जियों का चयन करना, यह अपने आप एक ‘चैलेंजिंग टास्क’ है जिसे हर कोई पूरा नहीं कर सकता। खराब सब्जी घर आई, बवाल तय मानिए।
सब्जी लेने गए पति को मिला पत्नी से ‘ज्ञान’
अब इसी डर को समझते हुए एक पत्नी ने अपने पति को सब्जी लेने के लिए तो भेजा, लेकिन साथ में एक लंबा-चौड़ा नोट भी थमा दिया। उस नोट में सिर्फ सब्जियों की लिस्ट नहीं थी, उस नोट में सिर्फ यह नहीं बताया गया था कि कितनी सब्जी लानी है। महिला ने चार कदम आगे बढ़ते हुए अपने पति को यहां तक बता दिया कि किस तरह की सब्जी लानी है, टमाटर कैसा चाहिए, भिंडी कैसी नहीं होनी चाहिए, फ्री में क्या लाना है। अब महिला का वही नोट इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो चुका है।
टीचर ने लगाई ऐसी यूनीक जुगाड़, बच्चों ने छोड़ दी मोबाइल की लत
पत्नी ने जो डिटेल बताईं, आप कर पाए वो नोटिस?
लोग उस नोट को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे, हर कोई हैरान है कि कोई इतनी डिटेलिंग में कैसे जा सकता है। उस नोट के अंश आपको यहां बताते हैं, आप खुद अपना सिर पकड़ लेंगे। पत्नि ने पति को ‘सब्जी ज्ञान’ देते हुए लिखा है-
पत्नी– टमाटर ऐसे लाना जो थोड़े पीले हों, थोड़े लाल हों, कोई छेद नहीं होना चाहिए, ढीले नहीं होने चाहिए। जब प्याज लो तो देख लेना कि वो छोटे साइज की हों, गोल होनी चाहिए। जब मेथी खरीदो तो छोटी साइज की लेना, हरे रंग के पत्ते होने चाहिए, इसी तरह आलू मीडियम साइज के लाना, देख लेना हरे रंग के नहीं होने चाहिए। मिर्ची गहरे हरे रंग की होनी चाहिए, लंबी रहनी चाहिए, सब्जी वाले से फ्री में लेना ये। और हां जो हार्डवेयर शॉप के बाहर भाजीवाला बैठता है, वहीं से सब्जी लाना
पोस्ट हो गई जबरा वायरल, जो पढ़ा हंस रहा
अब जरा पति के बारे में भी जान लीजिए जिसने अपनी पत्नी का यह ज्ञान सोशल मीडिया पर शेयर किया है। असल में एक IFS अधिकारी हैं जिनका नाम मोहन परगैन हैं। उन्होंने अपनी पत्नी का एक नोट शेयर करते हुए लिखा कि मैं सब्जी लेने के लिए बाजार जा रहा था, पत्नी ने मुझे यह नोट दे दिया, बोला इसे गाइड की तरह इस्तेमाल करना। अब बड़ी बात यह है कि उस पत्नी की उस एक गाइडबुक ने लाखों व्यूज हासिल कर लिए हैं। इंटरनेट हर कोई इस पोस्ट को देख रहा है, इसे और ज्यादा शेयर करने का काम कर रहा है।