Husband Wife Emotional Viral Video: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का दर्द क्या होता है यह बात वो ही समझ सकते हैं जो ऐसे रिश्ते में होते हैं। महीनों और कभी-कभी सालों अपने पार्टनर से दूर रहना कितना मुश्किल होता है यह वो ही बता सकता है जो अपने पार्टनर के बिना लंबे समय तक रहा हो। ऐसे में जब लंबे समय बाद पार्टनर से मुलाकात होती है तो इंसान में भावनाओं का एक सैलाब आ जाता है।

पति को अचानक देख भावुक हो गई पत्नी

इंटरनेट पर इनदिनों ऐसे ही एक इमोशनल मोमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट की जनता को भावुक कर दिया है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर adv.sr.bishnoi नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है पति जो लंबे समय बाद घर वापस आया है वो भी बिना किसी सूचना के उसे देखकर पत्नी भावुक हो जाती है।

वीडियो में दिखाया गया है कि पति बेड पर बैठा हुआ है। अन्य रिश्तेदार भी उसके आसपास हैं। तभी पत्नी भी कमरे में आती है। वो पति को देखकर पहले तो चौंकती है और फिर मारे खुशी के रोने लगती है। उस पल में संभवतः उसे उन सारे पलों की याद आ जाती जो उसने अपने पति के बिना केवल उसे याद करते बिताई है।

यह भी पढ़ें – बारात लेकर अस्पताल पहुंचा दूल्हा, बीमार दुल्हनिया को गोद में लेकर लिए सात फेरे, Viral Video देख भर आएंगी आंखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला फूट-फूटकर रो पड़ती है। वो शादय अपने पति के गले लगना चाहती है, पर परिजन के कारण वो ऐसा नहीं कर रही। पति पत्नी का यह रिएक्शन देखकर हंस रहा है। लेकिन उसकी आंखों से यह साफ है कि पत्नी से इतने दिनों बाद मिलने की उसे भी उतनी ही खुशी है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को दो लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स में साफ तौर पर भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में इमोशनल कमेंट की बाढ़ आ गई है।

यह भी पढ़ें – महज दो दिन पहले हुई थी शादी, भारत मां ने बुलाया तो नई नवेली दुल्हन को छोड़कर देश सेवा के लिए ड्यूटी पर रवाना हुआ जवान

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा, “पति-पत्नि की मारने मरने की खबरों के बीच काफी दिनों बाद एक अच्छा वीडियो देखा।” दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई यार प्लीज गले लगा ले इसको यह सच्ची मोहब्बत की निशानी है मेरे भाई।”

तीसरे यूजर ने कहा, “आज पहली बार प्रेम, मिलन, संस्कार, सभ्यता,परंपराओं इत्यादि के वास्तविक अर्थ वाला ये वीडियो मिला” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “दिल खुश हो गया. कितनी बार देखा पता नहीं फिर भी मान नहीं भरा। दिल से दुआ देता हूं।”