76 साल के एक व्यक्ति को अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोप गिरफ्तार किया गया है। डेविड नाम के इस व्यक्ति ने साल 2021 में अपनी 56 साल की पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। एक साल से अधिक वक्त तक जेल में रहने के बाद अब उसने कोर्ट में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हालांकि इसके साथ ही उसने एक चौकाने जानकारी कोर्ट के सामने रखी है।

पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार

डेविड ने हत्या करने की बात कबूल करते हुए कहा है कि उसकी पत्नी अपने दर्द के कारण उससे अपनी जान लेने की गुहार लगा रही थी। छह हफ्तों तक उसने मुझसे अपना जीवन समाप्त करने में मदद करने की भीख मांगी लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता था। डेविड ने बताया कि मैं उसके साथ 57 साल तक रहा था। हमारा रिश्ता एकदम सही था। मैं उससे प्यार करता था।

अदालत में बोला- मौत की भीख मांगती थी पत्नी

डेविड ने अदालत को बताया कि उसकी पत्नी तीन साल से एक गांव में अपने किराए के घर में बंद थी। दवाओं के दुष्प्रभावों के कारण उसकी काफी तकलीफ थी और जीवन में उसकी रुचि समाप्त हो गई थी। हंटर ने कहा कि वह इस तरह के दर्द में थी। उसके चेहरे (त्वचा के कैंसर के लिए) और उसके हाथों, घुटनों और पैरों पर कई अन्य ऑपरेशन हुए थे। मैं इतना असहाय और निराश महसूस कर रहा था कि मैं उसके लिए कुछ नहीं कर सका।

उसने बताया कि आखिरी दिनों में वह रोते हुए मुझे भीख मांगने लगी थी, धीरे-धीरे उसकी ये मांग तेज होती जा रही थी और असहाय होता जा रहा था। वह अपनी जिन्दगी और बीमारी से परेशान हो चुकी थी। जब उसने रोते हुए मुझसे भीख मांगी तो मैंने उसे मदद करने का भरोसा दिया। डेविड ने कहा कि उनकी पत्नी ने कैंसर से पीड़ित होने के कारण उनसे अपनी जीवन लीला समाप्त करने की भीख मांगी थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, डेविड हंटर ने बताया कि उनकी पत्नी की भी मौत कैंसर की वजह हुई थी। वह जब वह अस्पताल में भर्ती थी तो डेविड की पत्नी ने अस्पताल में देखभाल की थी। तब भी डेविड की पत्नी ने कहा था कि मैं इस बीमारी के साथ कभी भी जीना नहीं चाहूंगी। डेविड ने कहा कि मेरी पत्नी इतने दर्द में थी कि वह जीना नहीं चाहती थी और अपनी जिन्दगी खत्म करने के लिए मुझसे मदद मांगती रहती थी।