कैबिनेट द्वारा 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दिए जाने के बाद अब लोग पूछ रहे हैं कि निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए सरकार की क्‍या योजना है। बुधवार को कैबिनेट द्वारा 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मांगे जाने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर #7thPayCommission टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गया। यूजर्स ने फैसले के कई पहलुओं पर अपनी राय रखी। वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने कैबिनेट की बैठक के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ”7वें वेतन आयोग के जरिए केन्‍द्रीय सरकार के अफसरों, कर्मचारियों और पेंशनर्स को उनके वेतन और भत्‍तों में ऐतिहासिक बढ़ोत्‍तरी पर बधाई।”

जेटली के इस ट्वीट पर लोगों में खासी नाराजगी नजर आई। कई यूजर्स ने निजी क्षेत्र को नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाया। कुछ ने वेतन बढ़ोत्‍तरी के आधार पर ही सवाल खड़े कर दिए तो कुछ ने सरकारी कर्मचारियों की कार्यशैली बयान करने में देर नहीं लगाई।

जेटली के ट्वीट के जवाब में आए कुछ तीखे ट्वीट: