Wedding Funny Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में शादियों के मजेदार वीडियो की कोई कमी नहीं है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो इंटरनेट यूजर्स का दिन बना देते हैं। आजकल एक ऐसा ही वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें दुल्हन की सहेलियों की ‘ओवर-केयरिंग नेचर’ ने शादी के गंभीर माहौल को ठहाकों में बदल दिया।
मदद करने के लिए मंडप में पहुंच
वायरल हो रहे इस वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है में देखा जा सकता है कि शादी की रस्मों के दौरान दूल्हा और दुल्हन ‘सात फेरे’ ले रहे हैं। आमतौर पर फेरों के वक्त दुल्हन को अपना भारी लहंगा संभालने में थोड़ी मुश्किल होती है। अपनी सहेली की इसी मुश्किल को आसान करने के लिए उसकी तीन सहेलियां मदद करने के लिए मंडप में पहुंच जाती हैं।
वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा तब आता है जब दुल्हन का भारी जोड़ा (लहंगा) उठाते-उठाते सहेलियां इतनी मगन हो जाती हैं कि वे भी दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ अग्नि के चारों ओर फेरे लेने लगती हैं।
वीडियो को देख ऐसा लग रहा है मानो दुल्हन के साथ उसकी सहेलियां भी सात जन्मों के बंधन में बंधने की तैयारी कर रही हों। हालांकि, इस दौरान वीडियो रिकॉर्ड कर रही एक लड़की बैकग्राउंड से सहेलियों को दुल्हन के साथ फेरे लेने को मना करती है। यह सुनकर दुल्हन और सहेलियां हंसने लगती हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
सोशल मीडिया पर लोग इस मज़ेदार नजारे को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। यूजर्स सहेलियों की इस मासूमियत और ‘सच्ची दोस्ती’ पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इंस्टाग्राम और एक्स (Twitter) पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। एक यूजर ने मजे में लिखा, “सहेली की विदाई का दुख इतना है कि साथ ही जाने की तैयारी कर ली है।” वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “इसे कहते हैं असली दोस्ती, फेरों में भी साथ नहीं छोड़ा!”
कौए को बड़े प्यार से खाना खिलाती दिखी बच्ची, मुंह में खिलाया एक-एक निवाला, दिल को छू रहा Viral Video
अक्सर शादियों में हम इमोशनल विदाई या दूल्हा-दुल्हन के झगड़े के वीडियो देखते हैं, लेकिन यह वीडियो बताता है कि कैसे दोस्त आपकी शादी के सबसे यादगार और मजाकिया पलों का हिस्सा बन सकते हैं। अगर आपकी भी ऐसी कोई सहेली है, तो उसे यह वीडियो जरूर शेयर करें।
