केरल में फारूक ट्रेनिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर जौहर मुनव्वर के लड़कियों के पहनावे पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। विवाद की आंच की तपिश टीवी बहसों में भी महसूस की जा रही है। रिपब्लिक टीवी पर इसी मुद्दे पर हुई एक बहस के दौरान बीजेपी नेता शाजिया इल्मी और एक मौलाना के बीच जमकर शाब्दिक बाण चले। बहस के दौरान बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने मैलाना से कहा कि आप औरतों के कपड़े क्यों देखते हैं तो वहीं मौलाना शाजिया से बोले कि आप मुसलमानों को बरगला रही हैं। बहस के इस हिस्से का करीब ढाई मिनट का वीडियो रिपब्लिक टीवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। डिबेट में मैलाना जब लड़कियों के जींस और टीशर्ट पहनने पर टिप्पणी करते दिखते हैं तभी शाजिया इल्मी के तेवर तल्खी पकड़ लेते हैं और वह कहती दिखती हैं- ”अर्णब आई हैव ए सिंपल क्वेश्चन, व्हाई आर दीज मेन ऑब्सेस्ड विद वीमेन्स क्लोथिंग? आई रियली वॉन्ट टू नो” वह आगे कहती हैं- क्या इनकी नजरें औरतों के ही ऊपर रहती हैं सुबह, शाम, रात, क्या इनकी नजरें… गैर औरत की तरफ नजर डालना गलत है, क्यों गैर औरतों की तरफ देखते हैं?”
#ExposeAntiWomenLobby | Why are these people so obsessed with women's clothes? Are they always looking at other women and their clothes: Shazia Ilmi- Leader, BJP pic.twitter.com/kNUKBWjySg
— Republic (@republic) March 23, 2018
शाजिया यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने मौलाना से कहा- ”ये अपनी नजरें नहीं झुकाते, क्यों इनकी आंखों में और दिमाग में गंदगी है सुबह शाम औरतों और उनके जिस्मों के बारे में? जवाब दीजिए न, मैं तो बात नहीं कर रहीं हूं न कपड़े बदलने की… आप बात कर रहे हैं लिबास की… आप मुसलमान नहीं हैं, आप मुसलमानों के खिलाफ काम कर रहे हैं… आप मुसलमान बेटियों के और बहनों के खिलाफ काम करते हैं, ट्रिपल तलाक में आप एंटी कुरान की बात करते हैं, आप कुरान के खिलाफ हैं, संविधान के खिलाफ हैं, तहजीब के खिलाफ हैं आप। आपको कोई इज्जत नहीं है औरतों की। बेहूदगी करते हैं आप। सुबह शाम बेहूदगी करते हैं, मेरी बात नहीं हो रही है, आपने क्या किया है… बेहूदगी की है… बदतमीजी की है… जलील किया है लोगों को, आपने क्या किया है?”
शाजिया ने मौलाना को पर्सनल कमेंट न करने करने की हिदायत देते हुए कहा- ”औरतों के कपड़ों पर नजर रहती है आपकी, कैसे मौलाना हैं आप बेशर्म कहीं के… हर वक्त औरतों के चेहरों पर, औरतों की नेल पॉलिश पर, कपड़ों पर… कितनी गंदी नजर है आपकी, अपना काम कीजिए और गैर औरतों पर नजर न डालिए।”
डिबेट में मौलाना ने भी शाजिया इल्मी पर जमकर प्रहार किए। मौलाना ने शाजिया पर मुसलमानों को बरगलाने का आरोप लगाया। बता दें कि हाल ही में फारूख कॉलेज के प्रोफेसर जौहर मुनव्वर ने मुस्लिम परिवारों की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम में लड़कियों के पहनावे पर विवादित टिप्पणियां की थीं। उन्होंने कहा था कि मुस्लिम लड़कियां हिजाब नहीं पहनती हैं और तरबूज के टुकड़े की तरह अपना सीना दिखाती हैं। इस्लामिक नियम-कायदों का उल्लंघन करने वाले ड्रेस ही लड़कियां पहन रहीं हैं, जो कि गलत है। इसके बाद हंगामा कट गया था। महिलाओं ने वॉटरमेलन प्रोटेस्ट निकाला था और कॉलेज की एक छात्रा के शिकायत पर मुनव्वर के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया।