इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ईसा मसीह की मूर्ति के पैरों से पानी की बूंदें टपक रही हैं। मैंगलोर क्रिश्चियन नाम के एक फेसबुक पेज ने यह वीडियो पोस्ट की है, जिसमें दिख रहा है कि पानी की एक बूंदें यीशु के पैरों की एक अंगुली से टपक रही हैं। यह घटना मुंबई के मालवानी मलाड इलाके की बताई जा रही है। 34 सेकंड का यह वीडियो यू ट्यूब पर पिछले साल नवंबर में अपलोड किया गया था। इस फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट हुई हैं, जिसमें कई महिलाएं इन बूंदों को पवित्र मानकर इन्हें किसी बर्तन में जमा कर रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। अब तक इस वीडियो को 33 लाख लोग देख चुके हैं। 9.1 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है और 6,046 हजार लोगों ने इसे शेयर किया है। हालांकि इस वीडियो की सत्यता का तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र जरूर बन गया है।
यहां देखें इस घटना का वीडियो ः
https://www.youtube.com/watch?v=EkrztrRTRK4
कमेंट्स में विरोध और भक्ति: एक तरफ जहां कुछ लोग इसे चमत्कार मानकर यीशु की मूर्ति को पूज रहे हैं, तो दूसरी ओर कई इसे बचकाना भी बता रहे हैं। एक फेसबुक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा है कि यह बकवास है, सिर्फ बेवकूफ ही एेसी बातों पर विश्वास करेंगे। एेसा लगता है कि किसी ने मूर्ति पर पानी डाला है या फिर यह बारिश का पानी भी हो सकता है। वहीं दूसरी और प्रकाश कुमार लिखते हैं कि भगवान हमारे पापों को माफ कर देना और ये लोग नहीं जानते कि यह क्या बोल रहे हैं, इन्हें भी माफी देना।
मूर्ति के पैरों से पानी भरतीं महिलाएं:
पहले भी आए हैं एेसे मामले: कई वर्ष पहले भी हिंदू भगवानों की मूर्तियों के पानी पीने के वीडियो सामने आ चुके हैं। गणेश और हनुमान की मूर्तियों के दूध पीने की खबर फैलते ही हजारों भक्त उन्हें दूध पिलाने पहुंच गए थे। हालांकि बाद में यह वीडियो झूठी साबित हुई थीं।