सोनी चैनल पर आने वाले कॉमिडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के 80वें एपिसोड को यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है। अब तक इस एपिसोड को यूट्यूब पर 32 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस एपिसोड में बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। उनके साथ फिल्म की हीरोइन हुमा करैशी भी पहुंची थी। इस एपिसोड में अक्षय कुमार अपनी फिल्म की किरदार वकील में नजर आ रहे हैं। इस दौरान शो में सभी कलाकारों ने खूब मस्ती की।

वीडियो में अक्षय कपिल पर केस करने की बात कर रहे हैं। अक्षय कुमार डॉ. गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर के साथ दिख रहे हैं। इस एपिसोड को लेकर अक्षय कुमार ने ट्वीट भी किया था। इस ट्वीट में अक्षय ने लिखा है कि शो में जॉली ने खूब मस्ती की और आप इस हफ्ते ‘द कपिल शर्मा शो’ में जॉली एलएलबी देखना न भूलें।

https://www.youtube.com/watch?v=QR2D69pmX3o