उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया। अपने सामान्य रूप से इतर योगी बेहद शांत और हंसमुख अंदाज में दिखे। जब उन्हें बोलने का अवसर मिला तो उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजों पर टिप्पणी करते हुए योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए। बीच में एक समय ऐसा भी आया, जब योगी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर चुटकी ली, जिसपर नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मुस्कुरा उठे। योगी ने अपनी उम्र को लेकर खड़गे को संबोधित करते हुए कहा, ”मैं आदरणीय राहुल जी से एक वर्ष छोटा हूं, उम्र में। मुलायम सिंह की पार्टी में से कोई यहां नहीं है और अखिलेश यादव से एक वर्ष बड़ा हूं। दोनों की जोड़ी के बीच में मैं जो आ गया, मुझे लगता है कि ये आपकी विफलता का एक बड़ा कारण हो सकता है।”
खड़गे अपनी सीट से उठे और मुस्कुराते हुए कहा कि ‘जब नाम ले लिया तो उनसे बोलना क्या।’ खड़गे ने कहा, ”राहुल जी एक साल उनसे (योगी) बड़े हैं, अखिलेश जी उनसे एक साल छोटे हैं। उनके दोनों के बीच में वे हैं, लेकिन अब आप एक बार अधिकार में आए हैं, वहां के सीएम बने हैं। आपको बधाई देता हूं। लेकिन आप इस स्टैंडर्ड को मेनटेन करो। मुख्यमंत्री बनकर जब आप उस कुर्सी पर बैठते हो तो उसकी गरिमा के हिसाब से आगे चलो।” इसके बाद योगी ने विपक्षी दलों की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में अब बहुत कुछ बंद होने वाला है।’ योगी के इस अंदाज की ट्विटर पर भी तारीफ हुई।
योगी ने कहा कि वह ‘उत्तर प्रदेश को पीएम के सपनों का प्रदेश बनाएंगे। उत्तर प्रदेश अराजकता, गुंडागर्दी से मुक्त होगा। उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त होगा। प्रदेश में दंगे बंद हो जाएंगे।’ योगी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोरखपुर में AIIMS सेंटर खोले जाने के फैसले के लिए धन्यवाद दिया। योगी ने कहा कि ‘बहुत सी पार्टियों ने दलितों को वोट बैंक बना दिया था, उनके दुख का फायदा उठाया मगर यह प्रधानमंत्री मोदी थे जिन्होंने गोरखपुर में AIIMS की जरूरत समझी।’
