प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को अपना 66वां जन्‍मदिन मनाया है। दुनियाभर की हस्तियों ने मोदी को जन्‍मदिन की बधाई दी है। इस मौके पर वे गुजरात गए थे, जहां उन्‍होंने सबसे पहले मां हीराबा का आशीर्वाद लिया। मां से मिलने के लिए बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्‍यांगों को उपकरण बाटें और सभा को संबोधित किया। सभा में पीएम मोदी एक दिव्यांग बच्ची को गोद में उठाकर मंच तक पहुंचे। बच्ची ने माइक पर रामायण सुनाई, जिसके बाद पूरी सभा तालियों की आवाज से गूंज उठी।

दरअसल छोटी बच्ची गौरी शार्दुल देख नहीं सकती, लेकिन उसे रामायण मुह जुबानी याद है। कार्यक्रम के दौरान वह पीएम मोदी से बात करने और उनसे स्पेशल किट लेने के लिए स्टेज पर आई थी। सफेद फ्रॉक और लाल रंग का हेयरबैंड लगाकर आई गौरी को ब्रेल किट देने के बाद पीएम मोदी ने उससे थोड़ी बात की। बच्ची ने पहले तो वहीं पर पीएम को रामायण सुनाई, जिसे सुन पीएम मोदी को लगा कि माइक पर गौरी की आवाज ज्यादा बेहतर रहेगी।

इसके बाद प्रधानमंत्री उस बच्ची का हाथ पकड़कर उसे माइक तक ले गए। उन्होंने गौरी को गोद में उठा लिया और माइक सौंपते हुए उसे रामायण सुनाने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा, ‘बोलो बेटा.’ बच्ची थोड़ी घबराई सी लग रही थी, मगर वह शुरू हो जाती है। पहले वह अपना परिचय देते हुए कहती है, “मैं गौरी हूं। पूजा और योगी राज शार्दुल जी की दिव्यांग बेटी। मैं कक्षा 1 में पढ़ती हूं।” तभी प्रधानमंत्री उसे रामायण सुनाने को कहते हैं और बच्ची सुनाने लगती है। बच्ची से रामायण सुनकर सभी ने उसके लिए तालियां बजाईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उसके सिर पर हाथ रखा। प्रधानमंत्री ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया।

https://www.youtube.com/watch?v=UOrE8yg64b8