थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में इन दिनों एक बंदर चर्चा का विषय बना हुआ है। बंदर अपने वजन को लेकर सैलानियों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है। बंदर का वजन सामान्य से लगभग डबल है। सामान्य तौर पर एक बंदर का वजन 8 से 10 किलोग्राम होता है, लेकिन इस बंद का वजन 15 किलोग्राम बताया जा रहा है। मोटापे से ग्रसित इस बंदर को ‘फैट कैम्प’ भेजा जा रहा है। जहां इसके सामान्य हालत में लाने के लिए सख्त डाइट से गुजरना होगा। स्थानीय लोगों के बीच प्रसिद्ध होने के कारण लोगों ने इसे ‘अंकल फैटी’ नाम दिया है।

बैंक के थाई फ्लोटिंग वॉटर मार्केट में रहने वाले यह बंदर लोगों द्वारा छोड़े गए स्वीट कॉर्न, वॉटरमैलन, नूडल्स, मिल शेक जैसे शुगर फूड खाकर ऐसा हो गया है। स्थानीय लोगों ने इसके बारे में वाइल्डलाइफ अधिकारियों को जानकारी दी। अधिकारियों एक टीम ने उसकी जांच की तो पता लगा कि शायद सिर्फ बैठे रहने और ज्यादा खाने की वजह से इसका ऐसा हाल हुआ है। लाइल्डलाइफ विभाग का मानना है कि यह मोटापे से पीड़ित है, क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं और खाना-पीना करते हैं। संभव है कि ज्यादा खाने और सिर्फ बैठे रहने की वजह से इसका यह हाल हुआ हो।

थाई फेसबुक कम्युनिटी पेज ने दावा किया है कि यह बंदर बीमार नहीं है बल्कि वह बूढ़ा हो गया और चल न पाने के कारण उसका मोटापा बढ़ गया है। वह हमेशा अपने पेट के अंदर खाना भर कर रखता है। एक शख्स ने उम्मीद जताई है कि लोगों के बीच अंकल फैटी के नाम से मशहूर बंदर जल्द ही ठीक होकर घर लौट आएगा। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो भी शेयर किया जा रहा है। 28 अप्रैल को यू-ट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=1NOkeBhT-y8