कहा जाता है कि भाई-बहन का रिश्ता अटूट और प्यार भरा होता है। उनके रिश्तों में एक-दूसरे को मानना, रुठना, लड़ना, साथ में शरारत करना सब कुछ चलता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आपको भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते के बारे में पता चल जाएगा। वीडियो में 2 साल का एक बच्चा अपनी कुछ हफ्ते पहले पैदा हुई बहन को चुप कराने की कोशिश करता है। जैसे मां अपने बच्चे को दूध पिलाती है, यह बच्चा भी अपनी नन्ही सी बहन को चुप कराने के लिए दूध पिलाने की कोशिश करता है। यह पूरी दिल को छू लेने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल उस बच्चे की 7 हफ्ते की बहन रो रही थी। अपनी मां की मदद करने के लिए बच्चे ने बहन को धीरे-धीरे थप-थपाते हुए बहन को चुप कराने की कोशिश की, लेकिन जब यह काम नहीं आया तो उसने दूसरे प्लान को अमल में लाने का फैसला किया। उसने अपनी व्हाइट कलर की टी-शर्ट हटाई और अपने निप्पल को बहन के मुंह में लगाने की कोशिश की ताकि वह चुप हो जाए। न्यूयॉर्क की रहने वाली वानेसा थोमसन ने कहा कि उनका बेटा ब्रेस्टफीडिंग करके बेटी को चुप कराने की कोशिश करता है। महिला ने बताया कि उनके चार बेटे हैं और आखिर में एक बेची हुई। हमारी बेटी करीब 7 हफ्ते की है।
उन्होंने कहा कि मेरा मुझे और मेरे पति (अपने माता-पिता) को बेटी को चुप करवाते हुए देखते हैं और उसने देखकर वहीं सब सीखा। पहले उसने अपनी बहन को चुप कराने के लिए उसे किस किया। उसके बाद उसे थप थपाया। जब वह इससे भी चुप नहीं हुई तो उसने बेटी (अपनी बहन) को दूध पिलाने की कोशिश की। वानेसा थोमसन ने अपने फेसबुक पर अपने बेटे की कोशिश का यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को करीब 4 लाख लोग देख चुके हैं और करीब 8 हजार लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया है।
