हम सभी जानते हैं कि योगगुरु बाबा रामदेव कितने फ्लैक्सिबल हैं। हाल ही में बाबा एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में प्रोफेशनल फुटबॉलर्स के साथ मुकाबला करते दिखे थे। और उससे पहले कैलाश खेर के सॉन्ग ‘बम लहरी’ पर उनका डांस वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। इतना ही नहीं इंडिया टुडे मैगजीन कवर पर योग करती उनकी तस्वीर को भी लोगों ने जमकर वायरल किया था।
फिल्म ‘बार बार देखो’ का काला चश्मा… गाना तो आपने देखा ही होगा। गाने में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा का लुक और डांस दोनों ही लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। मगर क्या हो अगर इस गाने पर बाबा रामदेव डांस करते दिखाई दें? यूट्यूब पेज Official PeeingHuman ने ऐसा ही कुछ करने की कोशिश की है, जिसमें वह काफी हद तक सफल भी रहे।
दरअसल इस पेज ने बाबा रामदेव के योग को काला चश्मा के म्यूजिक के साथ मिक्स करके एक वीडियो तैयार की है। वीडियो देख ऐसा लगता है मानों खुद बाबा ‘काला चश्मा’ गाने पर थिरक रहे हों। इस वीडियो को अभी तक 1.2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। देखें वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=R1rmfDmCTjE
Read Also: बारिश में नंगे पांव ड्यूटी करते हरियाणा के इस पुलिसवाले की तस्वीरें वायरल
फिल्म ‘बार-बार देखो’ 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ, राम कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का गाना काला चश्मा काफी चर्चा में बना हुआ है। ऑरिजनल सॉन्ग तो लोगों ने पसंद किया ही, साथ ही इसके बाद आ रहे ऐसे मैशप वीडियो लोगों को और भी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। बाबा रामदेव से पहले अभिनेता सनी देओल का भी मैशप वीडियो आ चुका है। देखिए यह वीडियो जो आपको हंसने पर कर देगा मजबूर-
Read Also: जानिए क्यों वायरल हो रही इस मुस्लिम महिला और हिंदू शख्स की प्रेम कहानी
https://www.youtube.com/watch?v=09kwW6J3D04