आम आदमी पार्टी अक्सर अपने संदेशों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए म्यूजिक का सहारा लेती है। बीते समय में आम आदमी पार्टी पर कई वीडियो और गाने सामने आ चुके हैं। अब ‘अब गुजरात मा आवसे केजरीवाल’ नाम से एक नया वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है। यह गाना आम आदमी पार्टी की तरफ से रिजील किया गया है या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस वीडियो से पता चलता है कि केजरीवाल अब सीधे पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी में हैं। नवरात्र से कुछ समय पहले यह वीडियो रिलीज किया गया है। इस वीडियो में कुछ लोग डांस करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में दिख रहे लोगों ने आम आदमी पार्टी की टोपी लगा रखी है। ये लोग वीडियो में गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें इस्तेमाल किए गए गाने के बोल हैं ‘अब गुजरात मा आवछे केजरीवाल’ यह गुजराती भाषा है जिसके हिंदी में अर्थ हुआ कि गुजरात में केजरीवाल आ रहे हैं। इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह वाडियो आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी किया गया है या नहीं। हालांकि वीडियो रिलीज होने के बाद पार्टी की तरफ से इंकार भी नहीं किया गया है। इससे पहले दिल्ली में चुनाव के समय में पांच साल केजरीवाल नाम से भी एक वीडियो जारी किया गया था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल किया था।

https://www.youtube.com/watch?v=_kmdir98XJo