क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान नए पाकिस्तान का वादा कर सत्ता में आए थे। इमरान ने देश में वीआईपी कल्चर को खत्म करने का दम भरा था। जबकि पाकिस्तान सरकार के अधिकारी ही इमरान के इस वादे का पलीता लगाने में जुट गए हैं।
पाकिस्तान के उद्योग मंत्रालय में टायलेट के बाहर लगाए गए बायोमीट्रिक मशीन की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों पर एक तरफ जहां लोग सरकार की आलोचना करते हुए नाराजगी जता रहे हैं, वहीं कई लोग इन तस्वीरों को शेयर कर खूब मजे भी ले रहे हैं।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, ‘इन वीवीआईपी बाथरूम को केवल अतिरिक्त सचिव और इससे ऊपर रैंक के अधिकारी ही प्रयोग कर पाएंगे। हालांकि, सूत्रों ने यह भी बताया कि यदि किसी और विभाग का समान रैंक का अधिकारी भी हो तो वह इन बाथरूम का प्रयोग कर सकता है।’
Using the taxpayers’ money, #PTI govt has introduced ‘VVIP Toilets’ which can only be accessed thru biometric verification by top govt officials at @minmoippak. Wonder if they have installed CCTVs inside them as well for security purpose https://t.co/eRcgSCVK2P
— A B (@AhmadBilalHu) July 20, 2019
सोशल मीडिया पर बाथरूम के बाहर लगी बायोमीट्रिक मशीनों की तस्वीरें वायरल होते ही लोग पूरी तरह हैरान रह गए। लोगों ने अपने देश के राजनेता का इस ‘इनोवेटिव’ शुरुआत के लिए खूब आलोचना की। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक तरफ शीर्ष रैंक के नौकरशाहों और मंत्रियों के लिए इस तरह के बाथरूम बनवाए जा रहे हैं।
The govt that promised to end VIP culture in Pakistan ended up making VVIP toilets. Yeh hota hai leader, yeh hota hai vision.https://t.co/leDYUL2Rxg
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) July 19, 2019
जबकि दूसरी तरफ मंत्रालय के अन्य स्टाफ के लिए बने बाथरूम में साबुन और टॉयलेट से जुड़ी अन्य बेसिक सुविधाएं नदारद हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों का कहना है क्या होगा यदि सरकार बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा भी लगवा दे। वहीं, कुछ लोग इमरान की पार्टी पीटीआई की तरफ से अपने वादे को पूरा नहीं किए जाने पर आड़े हाथों ले रहे हैं।