बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों के लिए मुंबई में दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2023 अनाउंसमेंट में फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड मिला है। इसी को लेकर उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा और ट्विटर की ओर से भी उनके पोस्ट को गलत बताया गया।
मोहम्मद ज़ुबैर ने कसा तंज
विवेक अग्निहोत्री द्वारा किए गए पोस्ट को लेकर कई फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट ने बताया कि विवेक अग्निहोत्री को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2023 मिला है जबकि भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला दादासाहेब फालके अवॉर्ड अलग होता है। इन खबरों का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए Alt न्यूज़ के को – फाउंडर मोहम्मद ज़ुबैर ने लिखा, “इसलिए ही विवेक अग्निहोत्री फैक्ट चेकर से नफरत करते हैं।”
विवेक अग्निहोत्री ने किया ऐसा ट्वीट
मोहम्मद ज़ुबैर की पोस्ट पर विवेक अग्निहोत्री ने निशाना साधते हुए लिखा, ‘ नो माई डियर, मुझे फैक्ट चेक करने वाले से नफरत नहीं है। मुझे नफरत है, जब पंचर रिपेयर करने वाले फैक्ट चेकर होने का नाटक करते हैं। वैसे तुम भारत के दुश्मनों के जिहादी व्यक्ति के अलावा और कुछ नहीं हो। मैं बहुत अच्छी तरह जानता हूं कि तुम्हारे पीछे कौन है। हर जिहादी का वक्त आता है और तेरा वक्त जल्दी आने वाला है, संभल के रहो।”
मोहम्मद ज़ुबैर ने दिया ऐसा जवाब
विवेक अग्निहोत्री को जवाब देते हुए ज़ुबैर ने कहा कि जो शब्द आपके द्वारा प्रयोग किए गए हैं, वह दिखाते हैं कि आप मुस्लिम कम्युनिटी के प्रति कितनी नफरत रखते हैं। इसे डिलीट मत करना, पूरी दुनिया को जानने दो। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस पर कमेंट किया- सर तन से जुदा करने वाले नफरत की बात कर रहे हैं।
विवेक अग्निहोत्री पर फूट पड़े लोग
विवेक अग्निहोत्री द्वारा किए गए ट्वीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। कई यूजर्स ने विवेक अग्निहोत्री की क्लास लगाते हुए कहा कि यह कैसे व्यक्ति हैं, इसके लिए बस इन का ट्वीट ही सब कुछ बता देता है। आरजे सायमा से लेकर कई प्रमुख लोगों ने विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए क्लास लगाया है।
