दुनियाभर में क्रिकेट प्रेमी विज़्डन द्वारा शताब्दी के महान क्रिकेटर करार दिए गए आस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रेडमैन का 108 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस लिस्ट में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं। और जहां सहवाग शामिल हों वहां कुछ अलग न हो ऐसा कैसे हो सकता है।
सहवाग ने सर डॉन ब्रेडमैन को बर्थडे भी कुछ अलग अंदाज में विश किया। उन्होंने डॉन ब्रेडमैन के नाम को तीन हिस्सों में बांटकर सबके साथ अलग अलग फोटो अटैच किया और ट्वीट किया। यहां तक कि बर्थडे ब्रेडमैन का था और विरेंद्र सहवाग के ट्वीट में शाहरुख खान को भी जगह मिल गई।
Pic 1- Don
Pic 2- Bread
Pic 3- Man
Hpy Birthday Don Bradman, the greatest that could ever have been#BradmanJayanti pic.twitter.com/guETL76xiW— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 27, 2016
ब्रेडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908 को आस्ट्रेलिया के न्यू साउथवेल्स में हुआ था। ब्रेडमैन ने आस्ट्रेलिया के लिए 1928 से 1948 तक 52 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने 29 शतक और 13 अर्धशतक के साथ 99.94 की औसत से रन बनाए जो आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है। अपने प्रथम श्रेणी करियर में ब्रेडमैन ने कुल 234 मैचों में 117 शतक के साथ 95.14 की औसत से रन बनाए। 25 फरवरी, 2001 को उनका निधन हो गया।
