इंडियन क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की ओर से दी गई ‘उल्टी’ जन्मदिन की शुभकामनाओं का जवाब देते हुए कहा है कि ऊपर वाला सब देख रहा है। सहवाग ने सचिन के ट्वीट के जवाब में उन्हें ‘गॉड जी’ कहकर संबोधित किया है। सहवाग ने सचिन के उल्टे ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘धन्यवाद गॉड जी। ऊपर वाला सब देख रहा है, ये तो सुना था, पर आज समझ आया, वो नीचे वालों के लिए लिखता कैसे है।’

दरअसल सचिन तेंदुलकर ने अपने बेहद खास दोस्त सहवाग को उनके बर्थडे के मौके पर उल्डे अक्षरों में ट्वीट कर विश किया था। उसी ट्वीट का रिप्लाई करते हुए सहवाग ने सचिन को गॉड जी कहकर संबोधित किया। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था- हैप्पी बर्थडे, वीरू नए साल की शुरुआत अच्छी हो, आपने हमेशा उसका उल्टा किया है जो भी मैंने आपसे फील्ड पर कहा, तो इसलिए यह एक मेरी तरफ से।

आपको बता दें कि सचिन और सहवाग के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। दोनों ही मैच की ओपनिंग करने के लिए एक साथ मैदान में उतरते थे। दोनों जितने अच्छे दोस्त ऑन फील्ड थे, उससे कहीं ज्यादा अच्छे दोस्त दोनों असल जिंदगी में भी हैं। कुछ समय पहले सचिन ने सहवाग को एक लक्जरी गाड़ी भी गिफ्ट की थी, जिसके लिए सहवाग ने सोशल मीडिया के जरिए धन्यवाद कहा था। सहवाग को शुक्रवार के दिन उनके जन्मदिन के मौके पर ढेरों बधाइयां मिली हैं। ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग को सौरभ गांगुली, युवराज सिंह, योगेश्वर दत्त, रोहित शर्मा, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ियों और एथलिटों ने विश किया। मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने भी अलग ही स्टाइल में वीरेंद्र सहबाग को बर्थडे विश किया।

विजेंद्र हरियाणवी भाषा में लिखा तने खेलना छोड़ दिया हमने देखना छोड़ दिया, न वो भी जमाना था जिब भाई की बैंटिंग ट्रैक्टर की बैटरी धरके देखा करते। सहवाग को देश के ही नहीं विदेशी खिलाड़ियों ने भी जन्मदिन की बधाई दी। बता दें कि सहवाग आज 39 साल के हो गए हैं। उनका जन्म दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था। सहवाग ने अपना पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे साल 1999 में खेला था।