चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हरा गया। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया जिसपर उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। कुछ ट्वीट पाकिस्तान से भी आए। इसमें से एक ने तो सहवाग को औकात में रहने तक की सलाह दे डाली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा था, ‘आज की शानदार जीत पर पाकिस्तान को बधाई। बहुत अच्छा प्रदर्शन था यह पाकिस्तान के क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।’ इसपर एक अकाउंट से ट्वीट किया गया ‘आइंदा उतनी बकवास करना जितनी औकात है।’ दूसरे ने सहवाग ने पूछा कि क्या अब उन्हें पता चल गया कि बाप कौन है ?
दरअसल, 15 जून को जब भारत ने बांग्लादेश को हराया था तब वीरेंद्र सहवाग ने चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया था। उसमें उन्होंने बांग्लादेश को पोता और पाकिस्तान को बेटा बताया था। वीरेंद्र सहवाग ने लिखा था, ‘अच्छी कोशिश थी पोते, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। घर की ही बात है। फादर्स डे पर बेटे के साथ फाइनल है। मजाक को सीरियस मत लियो बेटे।’
सहवाग के ताजा ट्वीट पर कुछ लोग मजे लेने से बाज नहीं आए। एक ने लिखा कि इन्सान सब से जीत जाता है आखिर में अपनी औलाद से हार जाता है। दूसरे ने लिखा कि 2 मिनट का मौन उन पाकिस्तानी टीवी विक्रेताओं के लिए जिनको आज बम्पर बिक्री की उम्मीद थी। अगले ने लिखा कि बाप बाप होता है.. करते करते साला यह तो भूल ही गए कि कौन बाप अपने बेटे का बुरा चाहता है। वीरेंद्र सहवाग से जुड़ा एक फर्जी ट्वीट भी सामने आया। जिसमें लिखा था कि पाकिस्तान से हारने के बाद वीरेंद्र सहवाग भारत को उसका बेटा बताने लगे हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने यह ट्वीट किया था
Congratulations Pakistan on a really comprehensive victory today. Well played, deserved winners and a great result for Pakistan cricket.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 18, 2017
इसपर ऐसे-ऐसे ट्वीट आए
— Dr.Aliya Kareem (@DrAliya7) June 18, 2017
thoda lesson lo aur muh bandh rakhna seekho
— jezus (@followkarnare) June 18, 2017
Pakistanio mere bete ki baat ka bura na maana kero. Ye to mujhe bhi kabhi kabhi beta bol deta tha.@iLeenakhan @kattarpaki
— Sehwag Ke Pita Ji (@4Hasham) June 18, 2017
Pakistanio mere bete ki baat ka bura na maana kero. Ye to mujhe bhi kabhi kabhi beta bol deta tha.@iLeenakhan @kattarpaki
— Sehwag Ke Pita Ji (@4Hasham) June 18, 2017
Pakistanio mere bete ki baat ka bura na maana kero. Ye to mujhe bhi kabhi kabhi beta bol deta tha.@iLeenakhan @kattarpaki
— Sehwag Ke Pita Ji (@4Hasham) June 18, 2017
Chacha @ what standard time U r going to delete Ur account?
England
