पूर्व क्रिकेटर और ट्विटर किंग के रूप में पहचाने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग अक्सर अपने ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। सहवाग अपने एक ट्वीट के कारण फिर से सुर्खियों में है। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस फोटो पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं। सहवाग ने अपनी पत्नी के साथ की एक फोटो शेयर की। साथ ही इसमें उन्होंने पति और एसी की समानता के बारे में बताया है। अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने स्पीष्टकरण भी दिया। जिसके बाद लोगों की ओर से फनी प्रतिक्रियाएं आई। सहवाग ने ट्वीट में फोटो शेयर करते हुए लिखा- “पति की हालत बिल्कुल स्प्लिट एसी (Split AC) की तरह होती है। वह बाहर कितना भी शोर क्यों न करे, लेकिन घर के अंदर आते ही ठंडा (कूल), शांत और रिमोट से नियंत्रित होता है। शांत, सुशील पति।”
एक यूजर ने सहवाग के ट्वीट पर लिखा- “आतंकियों और जिहादियों से लड़ाई लेने तक तो ठीक है, लेकिन क्या आप पत्नी के साथ पंगा लेने का रिस्क उठा सकते हैं।” एक अन्य यूजर ने सहवाग का समर्थन करते हुए लिखा- “पा जी, अगर कोई एसी कंपनी आपको अपना ब्रांड एम्बेस्डर बना दे तब ये लाइनें टीवीसी होंगी। इसी तरह के कई फनी ट्वीट्स किए गए हैं।”
Husband condition is like Split AC. How much ever noise outside , inside the house cool,silent and remote controlled.
Shaant,shushil pati. pic.twitter.com/f80oWkaQSz— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 14, 2017
Hahaha. Brilliant. Remote Control takes away the cake. Stay blessed both of you.
— Indu ?? (Modi Ka Parivar) (@indujalali) April 14, 2017
https://twitter.com/umeshtiwari02/status/852811608891904001
https://twitter.com/rohitindiacalls/status/852814053143527424
ha ha ha praji….salute hai aapko….Mujhe bhi Bahar Ki awaazein sunai nahi deti…thx to pankha and cooler..
— Rishi Mathur (@Rishimathur18) April 14, 2017
Ha ha ha
Definition of AC or Husband ???;
?☺— Shasank Jain (@itsShasankJ) April 14, 2017
गौरतलब है कि सहवाग क्रिकेटरों और तात्कालिक मुद्दों पर ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं जताने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले महीने जेएनयू विवाद में कूदने के कारण सहवाग चर्चा में रहे थे। जेएनयू विवाद में कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने एबीवीपी का विरोध किया था। जिसके बाद सहवाग ने एक ट्वीट में अपनी फोटो शेयर की थी, फोटो में वो एक तख्ती हाथ में लिए हुए नजर आ रहे थे। जिस पर लिखा था- मैंने दो ट्रिपल सेंचुरी नहीं बनाई, मेरे बैट ने यह किया। बेट में है दम। इससे पहले गुरमेहर कौर के एक पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था, जिसमें उसने हाथ में एक तख्ती ली हुई थी। जिस पर लिखा था- पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, उन्हें वॉर ने मारा है।
