22 सिंतबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। इस दिन होने वाला सीरीज का पहला मैच भारत का इतिहासिक 500 वां मैच होगा। इसके बाद भारत 500 मैच खेलने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा। मैच के लिए पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है, ऐसे में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी कहां पीछे रहने वाले थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के फिटनेस लेवल को एक अलग ही मुकाम पर ले जाने वाले विराट हर दिन जिम में घंटों पसीना बहा रहे हैं। मगर क्या आपको पता है कि वह कौन है जो घंटों जिम में मेहनत कर रहे विराट कोहली का वर्कआउट के समय साथ देता है? कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उनका पालतु कुत्ता ब्रूनो जिम में उनके साथ दिख रहा है। कोहली ने इस विडियो में बताया है कि किस तरह उनका कुत्ता भी उनके साथ जिम में वर्कआउट के लिए तैयार दिख रहा है।
वीडियो में 27 साल के विराट कहते दिखे, “मैं जिम में वर्कआउट करने आया था और मेरा बडी भी साथ में आ गया। वह वर्कआउट में मुझे ज्वाइन करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहा है।” वीडियो को दो दिन में ही 6.4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्ताव कोहली 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की अगुवाई करेंगे। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा। यह भारत के लिए घरेलू सीजन की शुरुआत कही जा सकती है। टीम इंडिया ने लगातार 13 टेस्ट मैच घरेलू मैदानों पर ही खेलने हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के साथ भारत पांच वनडे मैच भी खेलेगा, जिसकी अगुवाई वनडे कपdतान महेंद्र सिंह धोनी करेंगे। देखें वीडियो-
Read Also: गौतम गंभीर बोले- क्रिकेटर्स पर नहीं उरी में शहीद हुए जवानों पर बननी चाहिए बायोपिक
अपने पालतु कुत्ते ब्रूनो के बारे में विराट अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। देखें और भी पोस्ट-