देश की कई मशहूर हस्तियां ऐसी हैं जिन्होंने अपने जौहर के द्वारा कमाई करने के अलावा अपना अलग से बिजनेस भी खोल रखा है। अब इस कड़ी में जानेमाने क्रिकेटर विराट कोहली का भी नाम जुड़ गया है। विराट कोहली ने इस साल की शरुआत में दिल्ली में एक न्यूएवा नाम से एक रोस्तरां खोला, जो कि अपनी अच्छी सर्विसेज की वजह से काफी सुर्खियां बटौर रहा है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और कपिल देव भी आपना रेस्तरां खोल चुके है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आईपीएल चल रहे हैं। सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का मैच दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ हुआ था।

आरसीबी ने दिल्ली डेयरडेविल्स को इस मैच में 20 रनों से मात दी थी। अपनी इस जीत का जश्न मनाने के लिए कोहली आरसीबी टीम के सभी सदस्यों को अपने इस रेस्तरां में डिनर के लिए लेकर आए। आरसीबी टीम के सभी सदस्यों ने विराट के इस रेस्तरां के भोजन का जमकर लुत्फ उठाया। विराट ने अपने रेस्तरां का एक वीडिया ट्विटर पर पोस्ट किया है। विराट ने वीडियो पोस्ट करते हुए यह भी लिखा था कि अच्छे खाने और अच्छा समय बिताने के लिए बेहतरीन जगह, हो सकता है किसी दिन मैं आपको यहां मिल जाऊं। इस वीडियो में विराट आरसीबी टीम के सदस्यों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इतना ही नहीं इस वीडियो के जरिए विराट ने अपने रेस्तरां की खासियत दिखाई है। इस रेस्तरां की बनावट काफी अच्छी है। रेस्तरां के शेफ विदेशी दिखाई देते है। रेस्तरां का इंटिरियर डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक है। रेस्तारां की सुंदरता को और भी अच्छे से दिखाने के लिए वीडियो को ब्लैक एंड व्हाइट मोड में बनाया  गया है। खाने को पेश करने का तरीका भी काफी अच्छा है। इस वीडियो  में विराट शैन वॉटसन और एबी डीविलीयर्स के साथ मस्ती करते हुए  दिखाई दे रहे है। इस वीडियो को अभीतक हजारों लोग देख चुके हैं और कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।