भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुचे थे, जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ 4 मार्च की सुबह उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। इस पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
महाकाल के दरबार पहुंचे विराट-अनुष्का
महाकाल मंदिर पहुंचे विराट-अनुष्का ने दर्शन करने के साथ आरती भी की। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई दिए। दोनों मंदिर के परिसर में काफी वक्त तक बैठे रहे, इस दौरान पुजारी कोहली को कुछ समझाते हुए भी नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का की यह तस्वीर वायरल हो रही है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
स्वाति नाम के यूजर ने लिखा कि अब और क्या चाहिए भगवान से? कुणाल अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि इस बार कोहली जी अपने 100 रन की मन्नत के लिए नहीं, बल्कि पूरी टीम के लिए 100 रन मांगने गए होंगे। @AkbarAnthony6 यूजर ने लिखा कि VVIP लोगों को मंदिर के अन्दर वाले गेट पर बैठा देते हैं, आम इंसान सीढ़ियों पर जगह पता है वो भी किस्मत हुई तो..। @KumarVishwjee10 यूजर ने लिखा कि जब तक 28th सेंचुरी नहीं आ जाता, भाई मंदिर-मंदिर घूमता रहेगा।
@SRIDESHPANDE यूजर ने लिखा कि इन लोगों का वीडियो बनाने के लिए गर्भगृह तक कैमरा कैसे पहुंचा? अभय सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि यह अच्छा है, दो दिन पहले मैच खत्म करो और बाकी दो दिन शहर के आस पास घूमो। एक यूजर ने लिखा कि पैसा हो तो आदमी क्या नहीं कर सकता, यहां तक की भगवान के भी करीब पहुंच जाता है। @ShivamKPy यूजर ने लिखा कि ये इनको हो क्या गया है, भाई जाकर नेट प्रैक्टिस करो, ये सब रिटायरमेंट के बाद करना।
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अलग अलग मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे रहे हैं, पिछले दिनों विराट-अनुष्का नीम करोली धाम भी पहुंचे, जहां की तस्वीरें वायरल हुई थीं। एक वीडियो में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली वृंदावन के एक आश्रम में प्रवचन सुनते नजर आए थे। अब जब पति-पत्नी उज्जैन के महाकाल के दरबार में पहुंचे तो सोशल मीडिया इनके वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हुए।