Online Cake Order Fail: ऑनलाइन शॉपिंग में गलती हो जाए तो निराशा होती है, लेकिन कभी-कभी वही गलती ऐसी हंसी दे जाती है कि पूरा इंटरनेट लोटपोट हो जाता है। ऐसा ही एक मजेदार मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक महिला ने ऑनलाइन केक ऑर्डर किया, लेकिन जब केक डिलीवर हुआ तो उस पर लिखा मैसेज देखकर वह और उसके सहकर्मी हैरान रह गए।

वायरल वीडियो में किसी संस्थान के कर्मचारी को घेरा बनाकर खड़े और हंसते हुए देखा जा सकता है। कुछ ही पल बाद केक की झलक दिखाई जाती है, जिसपर लिखा हुआ होता – Leave at Security (सिक्योरिटी गार्ड के पास छोड़ देना)। केक पर इस मैसेज को लिखा देख वो सभी हैरान भी हो रहा हैं और हंस भी रहे हैं।

दरअसल, महिला ने ऑनलाइन केक ऑर्डर करते वक्त इंस्ट्रक्शन के तौर पर यह लिखा होगा कि केक को (सिक्योरिटी गार्ड के पास छोड़ देना, हालांकि, बेकर ने उसे केक पर लिखा जाने वाला मैसेज समझ लिया और इसी वजह से सारी गड़बड़ी हो गई। वीडियो में दिखाया गया है कि महिला पहले कुछ सेकंड तक केक को हैरान होकर देखती रहती है, फिर जोर-जोर से हंस पड़ती है। उसके साथ ही उसके सहकर्मी भी हंस पड़ते हैं।

मरीज की जान बचाने के लिए ‘ढाल’ बन गई महिला पुलिसकर्मी, एंबुलेंस का रास्ता कराया क्लियर, Viral Video देख सलाम कर रहा सोशल मीडिया

यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, देखते ही देखते वायरल हो गया। यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर मजे लिए। एक यूजर ने लिखा, “ज़ोमैटो अपने डिलीवरी निर्देशों में कभी फेल नहीं होता।” वहीं दूसरे ने कहा, “मैंने एक बार ज़ोमैटो इंस्ट्रक्शन सेक्शन में लिखा था – “हैप्पी बर्थडे मॉम” लिखो और उन्होंने लिख दिया ‘हैप्पी बर्थडे मॉम लिखो’।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

कई लोगों ने अपने साथ हुए ऐसे ही ऑनलाइन ऑर्डर एक्सपीरियंस भी शेयर किए। कुछ यूजर्स ने इसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी की आम समस्या बताया, जहां छोटी-सी डिटेल भरने में हुई गलती बड़ा मजेदार नतीजा दे देती है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे पल ही जिंदगी को हल्का बनाते हैं और बाद में यही सबसे यादगार बन जाते हैं।

बिहार : ठेले पर डेड बॉडी लेकर जाते दिखे परिजन, दिल दुखाने वाला Video हो रहा Viral, आखिर क्या है सच्चाई?

हालांकि, महिला चाहती तो शिकायत कर सकती थी, लेकिन उसने इस गलती को मजे के रूप में लिया और वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। यही वजह है कि लोग उसकी सोच और ह्यूमर की भी तारीफ कर रहे हैं।

कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि हर गलती परेशानी नहीं होती। कभी-कभी वही गलती हंसी का सबसे बड़ा कारण बन जाती है। अगर आप भी यह वीडियो देखेंगे, तो शायद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे—क्योंकि केक जितना मीठा था, उस पर लिखा नाम उतना ही मजेदार निकला।