New Traffic Rules: देश में नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है। ऐसे में यातायात नियमों के उल्लंघन कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। इन सबके बीच सोशल मीडिया (Twitter) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जब एक बस गलत लेन में आती है तो स्कूटी सवार महिला उसे वापस सही लेन में जाने के लिए अड़ जाती है और बस के सामने अपनी स्कूटी लगा देती है। इस घटना का वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस महिला को लेडी बॉस ने नाम से बुलाया जा रहा है।

क्या है मामला: यह वायरल वीडियो केरल का बताया जा रहा है। जिसमें साफतौर से देखा जा सकता है कैसे स्कूटी सवार महिला जो कि सड़क की बाईं लेन (अपनी लेन में) पर है जबकि उसके ठीक सामने से एक बस आ रही है। यातायात नियमों के अनुसार बस गलत लें में चल रही थी यह देख महिला भड़क उठी और उसने निडरता से चलती बस के सामने अपनी स्कूटी अड़ा दी। यह देख आस-पास मौजूद लोग हैरान रह गए। बता दें कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
National Hindi News, 26 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

तेजी से वायरल हुआ वीडियो: बता दें ट्विटर पर इस वीडियो को @TheGhostRider31 के Twitter अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- “जब आप सही होते हैं तो आपके पास एक अलग ही ताकत होती है। देखें कि किस तरह एक महिला ने बस ड्राइवर को सबक सिखाया।”

यूजर्स दे रहें ऐसे रिएक्शन: वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया में लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स तो महिला को बॉस लेडी तक करार कर दिया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये जोखिम भरा भी हो सकता था। गौरतलब है कि इन दिनों ट्रैफिक नियमों या फिर सड़क से जुड़े कई वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं।