Tik Tok: सोशल मीडिया में इन दिनों बॉटल कैप चैलेंज ट्रेंड कर रहा है। आम से लेकर खास तक इस चैलेंज को करते हुए दिख रहे हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे बॉलीवुड स्टार्स भी इस चैलेंज को पूरा कर अपना वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर चुके हैं। इसी बॉटल कैप चैलेंज पर एक टिकटॉक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर किया है वैभव शतकर नाम के एक टिकटॉक यूजर ने।

दरअसल सोशल मीडिया में चल रहे #BottleCapChallenge में बोतल के ढक्कन को बिना हाथ लगाए पैरों से किक मारकर खोलना होता है। वैभव शेतकर ने इस चैलेंज का एक अनोखा वर्जन टिकटॉक पर शेयर किया है। इस टिकटॉक वीडियो में मराठी शो वीठू मौली में काम कर चुके एक्टर अजिंक्या राउत नजर आ रहे हैं।

अजिंक्या हिंदू देव भगवान कृष्ण के गेटअप में दिख रहे हैं। कृष्ण बने अजिंक्या बिना हाथ लगाए ही बोतल का ढक्कन खोल दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वो अपने हाथों से कोई मुद्रा बनाते हैं और ढक्कन खुद-ब-खुद खुल जा रही है। देखें वीडियो:

टिकटॉक पर सिर्फ यही एक वीडियो नहीं है जिसमें #BottleCapChallenge को पूरा करते दिखाया गया है। ऐसे तमाम मजेदार वीडियो मौजूद हैं-

बता दें कि अजिंक्या राउत अकेले नहीं हैं जो इस चैलेंज को अनूठे ढंग से पूरा कर रहे हैं। इससे पहले पॉप स्टार मारिया कैरे भी इसे अजब ढंग से कर चुकी हैं। मारिया ने अपनी आवाज से बोतल का ढक्कन खोलते हुए वीडियो शेयर किया था।