Ambulance catches Fire in Jalgaon: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम एक प्रेग्नेंट महिला और उसके परिवार के सदस्य उस समय बाल-बाल बच गए जब उन्हें अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस के इंजन में आग लग गई और कुछ ही मिनटों बाद ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण बीच सड़क पर एंबुलेंस के चीथड़े उड़ गए।
एंबुलेंस में ब्लास्ट का वीडियो आया सामने
घटना का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस में पहले आग लगती है। फिर पूरी गाड़ी आग की लपटों का एक गोला बन जाती है और तभी जोरदार ब्लास्ट होता है। ब्लास्ट के कारण कई फीट ऊंची चिंगारी उठती है। विस्फोट इतना जोरदार था कि आस-पास के कुछ घरों की खिड़कियां टूट गईं।
धुआं निकलता देख अलर्ट हो गया था ड्राइवर
जानकारी अनुसार ड्राइवर ने इंजन से धुआं निकलता देखा। ये देखते ही वो अलर्ट हो गया और गाड़ी उतर गया। फिर जल्दी से एंबुलेंस से सुरक्षित दूरी पर चला गया। उसने गर्भवती महिला और परिवार को भी ऐसा ही करने को कहा। सभी के उतरने के बाद एंबुलेंस के इंजन में आग लग गई और कुछ ही मिनटों बाद वाहन के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
यह घटना दादा वाडी इलाके में एक नेशनल हाइवे पर एक फ्लाईओवर पर हुई जब एंबुलेंस गर्भवती महिला और उसके परिवार को एरंडोल सरकारी अस्पताल से जलगांव जिला अस्पताल ले जा रही थी।
प्रतापगढ़ जिले में भी इसी तरह की घटना
बता दें कि पिछले महीने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भी इसी तरह की घटना देखने को मिली थी। यहां एक एंबुलेंस में आग लग गई थी जो एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी की गई थी। यहां भी गाड़ी से अचानक धुआँ निकलता देख ड्राइवर आनन फानन बाहर निकल गया था। बाद में पेट्रोल पंपकर्मियों की मदद से उसने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाया।