आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान मोदी एक दिव्यांग शख्स से मिले जिसने पीएम मोदी को एक कविता सुनाई। कविता सुन पीएम मोदी भावुक हो गए और उन्होंने उस शख्स को गले लगा लिया। इस वाक्ये का वीडियो खुद पीएम ने अपने ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है। मोदी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “काशी में मेरे युवा मित्र के साथ कुछ खास क्षण।” इस वीडियो को अब तक 44 मिलियन लोग देख चुके हैं वहीं लगभग 6000 लोगों ने कमेंट, 38,616 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है।
कविता सुनने के बाद वो शख्स पीएम के पैर छूने के लिए नीचे झुका लेकिन पीएम मोदी ने उससे ऊपर खींच गले लगा लिया। इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोगों ने पीएम मोदी को सुरक्षा का ख्याल रखने को भी कहा है। एक यूजर ने लिखा है ‘मोदीजी ऐसें किसीं से भी गले मिलना या भीड़ में शामिल होना सही नहीं है। अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें।’ इसके अलावा एक शख्स ने प्रधानमंत्री की लम्बी उम्र की कामना करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ की दुआ की। एक ने लिखा ‘इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया।’
बता दें अपने संसदीय क्षेत्र काशी में प्रधानमंत्री ने सरकार की तारीफ करते हुए काशी को 2900 करोड़ दें की बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां अपने भाषण की शुरुआत पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वाराणसी के वीर सपूत रमेश यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की।
