सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहे हैं। इसमें मारपीट के भी कई वीडियो शामिल हैं। महिलायें भी लड़ाई में पीछे नहीं रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़कियों की एक झुण्ड के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है। इसी दौरान वहां एक पुलिस वाला पहुँचता है और उसने एक ऐसा कदम उठाया कि सारी लड़ाई मिनटों में रुक गई।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किसी बात को लेकर लड़कियों में कहासुनी अधिक बढ़ गई। लड़कियों ने एक-दूसरे के बाल खींचने और मारपीट करनी शुरू कर दी। वो आपस में बुरी तरह लड़ रही थीं। लड़कियों ने एक दूसरे को लात घूंसे मारे और एक दूसरे के बाल खींचते दिखाई दे रही है। इसी बीच एक पुलिस वाला पहुंचता है और वो एक मिनट में लड़कियों को वहां से भागने पर मजबूर कर देता है।

पुलिसकर्मी लड़कियों के पास पहुंचकर उन पर पेप्पर स्प्रे का छिड़काव कर देता है।
मिर्च स्प्रे पड़ते ही लड़कियां वहां से भागने लगती हैं और जिस जगह पर अभी तक मारपीट हो रही थी वहां जगह अचानक खाली हो गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

संध्या नाम की यूजर ने लिखा कि ये जो भी स्प्रे है, बहुत काम की चीज है। मोहल्ले की लड़ाई में काम आ सकता है। एक यूजर ने लिखा कि भारत में भी इस तरह की खूब लड़ाइयाँ हो रही हैं, इस स्प्रे की यहां भी बहुत जरूरत है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अधिकारी ने जैसे झगड़े को रोकने के लिए कदम उठाया ये सबसे अच्छा है। पूरे देश में ऐसा किया जाना चाहिए, पुलिस अधिकारी को हैट्स ऑफ।

जूही नाम की यूजर ने लिखा कि इस तरह का झगड़ा पहली बार देखने को मिल रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि वैसे इंडिया में कब इस तकनीक का उपयोग होगा, कई बार इसकी बहुत सख्त जरूरत होती है। एक महिला यूजर ने लिखा कि हम तो सोचते थे कि भारत में ही लोग इस तरह मारपीट करते हैं लेकिन बाहर के लोग तो हमसे बहुत आगे निकल गये हैं, अब हमें भी कुछ सोचना पड़ेगा।