भारत में हंसी-मजाक नाच गाना पारंपरिक शादियों का अहम हिस्सा है। शादी में खासकर जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन के बीच होने वाली खींचतान अक्सर ऐसी हो जाती है कि लोगों की हंसी छूट जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो एक शादी का है, जिसमें जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन के गले में कुछ इस तरह से वरमाला डाली कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूल्हा दु्लहन जयमाला के लिए स्टेज पर खड़े हैं। इसी बीच दोनों को एकदूसरे के गले में जयमाला डालने को कहा जाता है। जिसके बाद दुल्हन ने शरमाते हुए दूल्हे के गले में बड़े ही प्यार से जयमाला डाल दी। इसके बाद दूल्हे को भी दुल्हन के गले में जयमाला डालने को कहा गया, लेकिन दूल्हा शायद कुछ ज्यादा ही जल्दी में था या फिर क्या वजह थी कि दूल्हे ने जयमाला दुल्हन के गले में पहनाने के बजाए एक तरह से उसकी तरफ उछाल दी। इसका नतीजा ये हुआ कि जयमाला दुल्हन के गले में गिरकर उसकी कमर तक पहुंच गई। जिसके बाद लोगों की हंसी छूट गई।

स्थिति देखकर दूल्हा भी थोड़ा झेंप गया और उसने भी दुल्हन की कमर से जयमाला वापस गले में डाली और अपनी गलती सुधारी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग इस वीडियो को देखकर खूब हंस रहे हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि पारंपरिक शादी के दौरान इस तरह की घटना घटी हो, इससे पहले भी कई ऐसी वीडियो सामने आयी हैं, जिनमें दूल्हा या दुल्हन कुछ ऐसा कर देते हैं कि लोगों को अपनी हंसी रोकनी भारी पड़ जाती है।