बीते सोमवार (1 मई, 2017) को पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लघंन करते हुए जम्मू-कश्मीर की कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दो भारतीय फॉरवर्ड पोस्ट पर हमला किया और रॉकेट व मोर्टार के गोले दागे। पाकिस्तान सेना की बर्बरता यही नहीं रुकी उसने भारतीय सेना के दो जवानों को भी शहीद कर दिया। जवानों के शवों के साथ बर्बरता की भी गई। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सिख रेजीमेंट के जवानों ने पाकिस्तान को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री से सिर्फ दो घंटों का वक्त मांगते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सिख रेजीमेंट के जवान कथित तौर पर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मोदी सरकार हमें सिर्फ दो घंटे का समय दे हम पूरे पाकिस्तान को ठिकाने लगा देंगे। पंजाबी भाषा वाले इस वीडियो में सेना का जवान ने कहता हुआ नजर आ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान से डरते नहीं है वो कभी भी इस देश को ठिकाने लगा सकते हैं।
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं पाया है कि ये वीडियो किस जगह है। वीडियो में चार जवान बैठे हुए हैं जो पंजाबी भाषा में गाना गाते हुए कह रहे हैं, ‘बहुत सह लिया हमने, अब पाकिस्तान को छोड़ना नहीं है। रुक जाओ हमने बहुत बार बोलकर देख लिया। पाकिस्तान ने सिर्फ हमारा प्यार देखा है गुस्सा नहीं देखा। ये सिख रेजीमेंट के जवान सत्ती की दहाड़ है। जवान गाने में आगे कहता है, ‘हर वक्त वो हमारे साथ छेड़छाड़ करते हैं। मौत को अपनी बुलावा देते हैं।
दो घंटे में धुआं-धुआं कर देंगे दुश्मन का मुल्क अगर मंजूरी दे दे भारत सरकार।’ 22 सिख रेजीमेंट का ये जवान पाकिस्तानी सेना को ललकारते हुए आगे कहता है, ‘पाकिस्तान को क्या हो गया, ये बाते करेगा पूरा संसार।’ सरकार से दो घंटे की मोहलत मांगते हुए जवान आगे कहता हुआ नजर आ रहा है कि टाईम की बात है, बस आंख रखी है 22 सिख रेजीमेंट इससे बड़ी पक गई है। हिल जाएंगे दुश्मन ये देखकर कैसे आगे खड़े हैं सरदार। इस बार चारों सिख सैनिक एक साथ कहते हैं, ‘दो घंटे के इजाजत दे हमें सरकार, धुआं-धुंआ कर देंगे दुश्मन का मुल्क।’ वीडियो में जवान आगे कहता है मोदी डरता नहीं है पाकिस्तान से।

