बीते रविवार को यूएई के आकाश में एक रहस्यमयी आकृति दिखाई दी। जिसका कुछ लोगों ने वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसे काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग इसका तुलना एलियन शिप से करने लगे और इसे लेकर लोगों में भारी उत्सुकता देखी गई और कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि एलियंस ने हमला कर दिया है! बता दें कि यह घटना संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल-ऐन शहर की है, जहां आकाश में एक बड़ी सी गोलाकार आकृति दिखाई दी। यह आकृति देखने में किसी विशाल एलियन शिप की तरह ही दिखाई दे रही थी। इस घटना का वीडियो इब्राहिम अल जरवान नाम के एक अंतरिक्ष विज्ञानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘व्हर्लपूल होल’ या फिर Portal Of Another World बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि ‘ऐसा लगता है कि भगवान ने झील में पत्थर फेंक दिया है।’ वहीं डेली मेल की एक रिपोर्ट में इस घटना का वैज्ञानिक कारण दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ बादल पानी की ऐसी बूंदों से बनते हैं, जिनका तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से कम और फ्रोजन पॉइंट से थोड़ा कम होता है। ऐसी स्थिति में यदि कोई हवाई जहाज इन बादलों के बीच से गुजर जाए तो इससे हवा जितनी दूरी में गुजरती है कम तापमान के कारण इस तरह की गोल आकृति बन जाती है। जो कि देखने में एलियन जहाज या यूएफओ की तरह दिखाई देता है।

खबर के अनुसार, कई बार यह घेरा 50 किलोमीटर तक की दूरी में फैल जाता है। हालांकि यह घटना काफी दुर्लभ होती है, जिसके चलते इसे लेकर लोगों में भारी उत्सुकता पैदा हो जाती है। अक्सर ऐसी आकृति को यूएफओ के साथ ही तुलना की जाती है। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो खूब देखी जा रही है।