Groom Funny Viral Video: कई लोग होते हैं जो शादियों में खूब शो-ऑफ करते हैं। मंहगे कपड़े, महंगी गाड़ी, शानदार व्यवस्था, उम्दा खाना… सबकुछ एकदम ए-वन करते हैं ताकि लोगों के बीच लंबे समय तक चर्चा बनी रहे। सालों तक लोग कहें कि शादी तो फलाने के घर हुई थी, ऐसी व्यवस्था कि क्या कहें।

दूल्हे की माला देखकर चौंके लोग

इनदिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक दूल्हा दिख रहा है, जिसने नोटों की इतनी लंबी माला पहन रखी है कि वो देखकर यूजर्स चौंक गए हैं। 500 के नोटों की इतनी लंबी माला देखकर वे हैरान हो गए हैं।

वायरल वीडियो में दूल्हा छत पर खड़ा दिख रहा है, जबकि उसने जो नोटों की हार अपने लगे में पहन रखी है, वो छत से नीचे आंगन के दूसरे छोर पर मौजूद लोगों तक लटकी हुई है। दो लोगों ने उस माला को एक ऊंचाई पर चढ़कर पकड़ रखा हुआ है।

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

आंगन में कई अन्य लोग संभवतः बाराती मौजूद हैं जो बड़े हैरानी से दूल्हे की माला को देख रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर shayardoge नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

वीडियो को अब तक करीब दो लाख लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, वीडियो को तीन लाख से अधिक बार शेयर किया गया है। वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट किया है।

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, “इस माला में जितनी नोट लगी है, उससे तो एक और शादी हो जाएगी।” दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई बस ये नोटों की माला मुझे दे दे, मैं तुझे सोने की चेन गिफ्ट कर दूंगा।” वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, “ये दूल्हा तो पूरा दहेज गले में लेकर घूम रहा है।”

एक अन्य यूजर ने कमेंट करके लिखा, “लड़के से कीमती को उसके नोटों का हार लग रहा है।”