सीवर से निकलने वाले कचड़े से आपको भी परेशानी जरूर हुई होगी लेकिन अगर गंदे पानी के साथ कचरा बाहर आने की जगह सीवर से हरा रंग का पानी निकलने लगे तो हैरानी तो जरूर होगी। न्यूयॉर्क में ऐसा ही हुआ है। न्यूयॉर्क की सड़कों पर सीवर से हरे रंगा का कचड़ा निकल रहा था, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो देख लोग हैरान रह गए कि आखिर ये है क्या?
न्यूयॉर्क शहर के सीवरों से हरे रंग का तरल पदार्थ निकलता हुआ देख लोग हैरत में पड़ गए कि आखिर ये है क्या। कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और लोग यह जानने के लिए उत्सुक नजर आए कि आखिर ये है क्या? सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आई। कुछ ने इसे रेडिओएक्टिव मैटेरियल बताया तो कुछ इस पर मजाकिया टिप्पणी की।
X यूजर ने एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘इस वक्त वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के बगल की जमीन से सचमुच हरा कीचड़ निकल रहा है।’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘क्या कोई इसे समझा सकता है कि ये क्या है? लोग तो आसानी से वहां से आ जा रहे हैं।’ सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट वायरल हो गया। 25 मिलियन से अधिक लोगों ने उनके इस पोस्ट को देखा है।
एक रिपोर्ट में बताया गया कि सड़कों पर जो हरा कीचड़ बह रहा है, उसका उपयोग अक्सर अधिकारियों द्वारा भूमिगत पाइप या सीवर जैसी कम रोशनी वाली स्थितियों में लीक का पता लगाने के लिए किया जाता है। दरअसल सीवर से निकल रहा हरे रंग का पदार्थ असल में डाई है। लीक चेक करने के लिए इसे पानी में मिला दिया जाता है और जहां से ये निकलता है, पता चल जाता है कि लीकेज कहां है और उसे फिर ठीक किया जाता है।
वहीं पोस्ट वायरल होने के बाद X की तरफ से बताया गया कि यह हरे रंग से भरा पानी है। प्लंबिंग और सीवेज सिस्टम में लीक का पता लगाने के लिए प्लंबर अक्सर हानिरहित, फ्लोरोसेंट हरे रंग का उपयोग करते हैं। अक्सर X पर ‘Readers added context’ के जरिए उस पोस्ट या वीडियो की सच्चाई बताई जाती है जो भ्रामक होते हैं।