दो लड़कियों ने दुनिया के सबसे तीखी लाल मिर्च खाकर देखनी चाही लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाईं। मिर्च का थोड़ा सा हिस्सा मुंह में रखने पर ही उनका हाल बुरा हो गया। उनकी आंखों से निकल रहे आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। जिन लड़कियों ने यह ट्राई किया उसमें से एक का नाम सबरीना स्टीवर्ट है वह 22 साल है। वहीं दूसरी का नाम लीजी वर्स्ट है और वह कुल 18 साल की है। दोनों यूएस के न्यू जर्सी में रहती है। अंग्रेजी वेबसाइट मिरर के मुताबिक, दोनों ने Carolina Reaper pepper को खाने की नाकाम कोशिश की थी। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों ने मुंह में उसका स्वाद आते ही उसे थूक दिया। बावजूद इसको दोनों का हाल बुरा था। इस काली मिर्च को Guinness World Records ने दुनिया की सबसे तीखी लाल मिर्च के खिताब से नवाजा हुआ है। Scoville heat scale पर इसकी क्षमता 2.2 मिलियन युनिट मापी गई है। यह मिर्च साउथ कैरोलीना के पहाड़ों पर मिलती है। बताया जाता है कि एवरेज लाल मिर्च से 7 हजार गुना तीखी होती है।

वीडियो में दिखाया गया है कि मिर्च को थूकने के बावजूद दोनों लड़कियां जोर-जोर से चिल्ला रही होती हैं, सिसकियां ले रही होती हैं। वहीं सबरीना को तो अस्थमा का अटैक तक आ जाता है। उसकी आंखों का काजल रोने की वजह से बुरी तरह से फैल जाता है। वह ऑक्सिजन लेते हुई भी दिखाई दे रही है। यूट्यूब पर शेयर हुए इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। दोनों लड़कियों का मानना है कि उनकी हालत देखकर कोई इसे दोबारा खाने का चैलेज नहीं लेगा।

Read Also: Viral Video: पर्स चुराने के बाद इस शख्स को दिखा सीसीटीवी, फिर उसने लगाई यह ट्रिक

https://youtu.be/efc-Zk-vdlA