Monkey Viral Video: बंदर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह छाता लेक आसामान में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है। बंदर, एक ऐसा जानवर है जो आमतौर पर दर्शनीय स्थलों पर देखा जाता है, क्योंकि पर्यटकों के पास खाने-पीने का सामान होता है और बंदर खाने की चीजों को पाने के लिए झुंड में आते हैं। अक्सर सलाह दी जाती है कि बंदरों के ज्यादा करीब न जाएं और उन्हें खाना न खिलाएं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, उनमें से कुछ गंभीर तो कुछ मज़ेदार होते हैं। इस वक्त वायरल हो रहा एक बंदर का वीडियो काफी मजेदार है।

सोने की तैयारी कर रहे थे घरवाले, एक सांप को मारते ही अचानक घर में निकलकर रेंगने लगे सैकड़ों सर्प, Viral Video देख लगेगा डर

इन दिनों की क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है, कई जगहों पर बारिश अधिक हो रही है। बारिश का मौसम कई लोगों को पसंद होता है हालांकि कई जानवरों के लिए यह मौसम आरामदायक नहीं होता है। ऐसे ही एक बंदर का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की अपनी इंसानियत दिखाते हुए एक बंदर की मदद करने की कोशिश करती है, लेकिन ये मदद भयानक रूप ले लेती है, जिसे देखकर हर कोई अपने सिर पर हाथ रख लेती है।

हुआ यूं कि एक लड़की बारिश से बचाने के लिए बंदर को छाता देती है, लेकिन अगले ही पल बंदर छाता लेकर हवा में उड़ने लगता है। चट्टान पर बैठा एक बंदर हवा के कारण सीधा ऊपर उड़ता हुआ नीचे घाटी में जाता दिख रहा है।
बंदर छतरी लेकर पैराशूट की तरह छलांग लगा देता है और लड़की दूर से ये नजारा देखकर अपने फैसले पर पछताने लगती है। इस वीडियो को देखकर लोग लड़की पर रिएक्शन दे रहे हैं। “मैं अच्छा करने गया था और वही हुआ, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @Rajputhimani_S9 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। नेटिजंस भी इस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक ने कहा, “कर्म करने गया था लेकिन पाप हो गया…”
वहीं एक अन्य ने रिएक्शन दिया है, बेचारी लड़की। इस बीच बंदर के कारनामे के कई वीडियो सामने आए हैं। बंदर क्या कर देंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कभी ये खाना चुराते हैं, कभी ये सामान चुराते हैं, कभी ये हमला करते हैं, इनके कई रूप और वीडियो सामने आते रहते हैं।

‘ब्याह कब था…?’ तेजस्वी यादव के सवाल का खान सर ने दिया ऐसा जवाब, हंस पड़े नेता प्रतिपक्ष, अब वीडियो हो रहा Viral