सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश के चंदौली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल मीडिया में एक महिला ने चौराहे पर ना सिर्फ हाई वोल्टेज ड्रामा किया बल्कि उसे समझाने आई एक अन्य महिला को भी थप्पड़ जड़ दिया है। वीडियो के मुताबिक, दरअसल महिला शराब के नशे में थी। हरे रंग का सूट पहने नजर आ रही महिला सड़क पर चिल्ला रही है। अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है। सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा है, जो पूरा ड्रामा देख रही है।

हालांकि इस दौरान एक महिला उसे समझाने के लिए आती है तो वह उससे झगड़ने लगी। कथित तौर पर गंदी भाषा का इस्तेमाल करने लगी। हालांकि एक बार फिर महिला ने हाथ के इशारे के उसे समझाने की कोशिश की। इस पर हरे रंग का सूट पहने महिला ने उसे समझाने आई महिला को थप्पड़ जड़ दिया। उसकी नाक से खून बहने लगा।

बाद में हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक जलीलपुर चौकी इंचार्ज को फोन किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया है। महिला को चौकी लाया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धारा के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले में अभी ज्यादा जानकारी का इंतजार है।