सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग शख्स वहां हस्तमैथुन करने लगा। डेढ़ मिनट के इस वीडियो को रणविजय सिंह के नाम के एक फेसबुक पेज से अपलोड किया गया है। डेढ़ मिनट के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है- ‘शर्मनाक, कोई इतना बीमार कैसे हो सकता है। रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली के एक प्रोटेस्ट में ये शख्स खुलेआम मास्टरबेट कर रहा है। हम कहां जा रहे हैं। हम कहां जी रहे हैं। मैं बहुत गुस्से में हूं। ये निराश करने वाला है। मैंने जब पूछा ये क्या कर रहे हो तो कहता है- अपना काम करो।’ इस वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां बहुत से यूजर्स इस वीडियो को देख अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कमेंट कर रहे हैं वहीं बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं तो इस वीडियो और वीडियो पर किये जा रहे दावे दोनों को फर्जी बता रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसे लोगों के कारण ही इंसानियत आज शर्मसार हो रही है। ऐसे लगो लिख रहे हैं कि इस तरह के लोगों को वहीं पर जोरदार सबक सिखाना चाहिए। दूसरी तरफ वीडियो के दावे को फर्जी बताते हुए लिख रहे हैं कि ठीक से देखे बिना इतनी जल्दी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। ऐसे यूजर्स लिख रहे हैं कि जिस बुजुर्ग के हस्तमैथुन करने की बात कही जा रही है वह शारीरिक रूप से कापी कमजोर और बैसाखी के सहारे पर खड़ा है। ऐसे यूजर्स वीडियो पोस्ट करने के लिए लिख रहे हैं कि इस तरह से गलत बात ना फैलाओ।
बता दें कि किसी भी हाल में जनसत्ता.कॉम इस वीडियो या फिर वीडियो पर किये गए दावे की पुष्टि नहीं करता है।

