Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा अद्भुत साहस और विश्वास की मिसाल बन गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा गलती से लिफ्ट में फंस जाता है। आमतौर पर ऐसी स्थिति में कोई भी डर जाता, लेकिन इस बच्चे ने जो किया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया।

सुरक्षित बाहर निकल आता है बच्चा

वीडियो में बच्चा पहले कुछ सेकंड के लिए इधर-उधर देखता है, फिर घबराने की बजाय आंखें बंद कर हाथ जोड़कर प्रार्थना करने लगता है। कुछ ही क्षण बाद अचानक लिफ्ट का दरवाजा अपने आप खुल जाता है और बच्चा सुरक्षित बाहर निकल आता है। यह नज़ारा देखकर देखने वालों की सांसें थम जाती हैं और दिल को सुकून भी मिलता है।

‘बहन है मेरी…’, बिहार के रेस्टोरेंट में बैठे लड़का-लड़की को देखकर दादागिरी करने लगे दारोगा, बहस का Video Viral, अब हुए सस्पेंड

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोगों ने इसे शेयर किया है। लोग बच्चे की मासूमियत और उसकी आस्था की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा — अच्छा हुआ कि बच्चा सेफ है। लिफ्ट का दरवाजा सेंसर और एक टेक्नीशियन की वजह से खुला, किसी जादुई चाबी बनाने वाले की वजह से नहीं। बाद में हुई घटना सबूत नहीं होती। बेहतर सबक : अलार्म दबाएं, 4-7-8 सांस लें, इंजीनियर का इंतजार करें। चमत्कार तीसरी मंजिल पर नहीं मिलते; मेंटेनेंस मिलती है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वहीं एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – यार, ऐसी पवित्रता का एहसास ही अलग होता है… हममें से किसी ने आखिरी बार बिना ज़्यादा सोचे-समझे इस तरह से प्रार्थना कब की थी?

स्कूल नहीं गई फिर भी बोल लेती है 10 भाषा, गोवा में बीच पर ब्रेसलेट बेच रही लड़की का Viral Video देख रह जाएंगे दंग

कई लोगों ने इसे “मिरेकल मोमेंट” बताया और कहा कि यह घटना यह साबित करती है कि बच्चों का दिल सच्चा होता है और सच्चे दिल की प्रार्थना कभी व्यर्थ नहीं जाती। बहरहाल, यह वीडियो न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह याद दिलाता है कि कठिन से कठिन परिस्थिति में भी शांति और विश्वास बनाए रखना कितना जरूरी है।