उरी हमले के बाद पाकिस्‍तान में इस बात की तगड़ी चर्चा है भारत इसका पलटवार कर सकता है। एक तरफ भारत ने अभी तक किसी तरह की जंगी प्रतिक्रिया देने के संकेत नहीं दिए हैं, पाकिस्‍तान से लगातार युद्ध की चुनौती दी जा रही है। अभी भारत की तरफ से कोई सैन्‍य कार्रवाई नहीं की गई है,  मगर पाकिस्‍तानी सेंसेक्‍स युद्ध की आशंका से लुढक गया है। कुछ ही दिन पहले पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने पाकिस्‍तान एयर फोर्स ड्रिल की तस्‍वीरें ट्वीट की थीं, यह दिखाने के लिए पाकिस्‍तान जंग के लिए कितना तैयार है। हालांकि बाद में साफ हुआ कि उनमें से कुछ तस्‍वीरें अमेरिकन और कोरियन फाइटर जेट्स की थीं। अब, फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पाकिस्‍तानी भारत को जंग की चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

फेसबुक के ‘Mr Saeen’ पेज पर पिन किए गए इस वीडियो में छह लोग बंदूकों के साथ नजर आ रहे हैं, जो भारत को संदेश दे रहे हैं। एक शख्‍स कहता है, ”मुझे भारत वालों की सोच पर बेहद अफसोस हुआ। लोग कह रहे हैं कि नवाज शरीफ का सिर ले आओ, एक करोड़ रुपया देंगे। यार, आप लोगों ने समझ क्‍या रखा है। अाप लोग पहल तो करो, मैं खुद आऊंगा बॉर्डर पर और किसी का सिर काट कर ले जाओ। हमारा एक-एक बंदा आपके एक हजार बंदों पर भारी पड़ेगा। कारगिल को आप लोग भूल गए हो क्‍या, 65 को भूल गए हो क्‍या। हम पाकिस्‍तानी हैं, शराफत की जुबान समझते हैं। हमें गवर्नमेंट ने रोककर रखा हुआ है, जिस दिन एलान-ए-जंग हो गया तो मैं आपको यकीन से कहता हूं कि हम सब पाकिस्‍तानी हैं और आपको नेस्‍तनाबूद कर देंगे। ये हथियार (बंदूकें लहराते हुए) हमने दिखाने के लिए नहीं रखे हैं, ये आपके लिए रखे हैं।” इसके बाद सभी अल्‍लाहूअकबर का नारा लगाते हैं और फिर पीछे से एक शख्‍स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्‍दों का प्रयोग करता है।

READ ALSO: पाकिस्तानी शख्स ट्विटर पर ऐसे उड़ा रहा था भारत का मजाक, लोगों ने दिया ‘करारा जवाब’

वीडियो की भारत में तीखी आलोचना हो रही है, कई भारतीयों ने पलटवार कर सोशल मीडिया पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक दिन पहले भी एक पाकिस्‍तानी ने भारत को गूगल सर्च के जरिए ट्रॉल करने की कोशिश की थी, मगर उसका वार उसी पर भारी पड़ गया।